लतीफ मोहम्मद/देवभोग: खजूरपदर में विगत 21 फरवरी से आगाज हुए रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 5 मार्च को फाइनल मैच के साथ हुआ। स्थानीय देवी मां सानपाठ देवी के नाम से रखे गए इस प्रतियोगिता में छग और ओडीशा के कुल 32 टीम ने भाग लिया। जिसका फाइनल मैच मंगलवार रात को खुटगांव और पोर्टीपारा ओडीशा के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खुटगांव टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर पोर्टीपारा को 102 रनों का लक्ष्य दिया,जवाब में पोर्टीपारा टीम का शुरुवात बेहद खराब रहा,पोर्टीपारा टीम विकेट लगातार छोटे अंतराल में गिरते रहें,जिससे पोर्टीपारा टीम को संभालने का मौका ही नहीं मिला।
cricket competition: नतीजा यह रहा कि पोर्टीपारा टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 72 रन ही बना सकी। इस प्रकार सीमित ओवरों के इस मैच में खुटगांव ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता की प्रथम राशि 30 हजार एवं ट्राफी अपने नाम किया,साथ ही उपविजेता टीम पोर्टीपारा ओडीशा को 20 हजार एवं ट्राफी से प्रदान किया गया। इस फाइनल मैच में हरफनमौला प्रर्दशन करने वाले खुटगांव टीम के ड्रेगो(विक्कू) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तो वहीं पूरे प्रतियोगिता में 193 रन एवं 9 विकेट लेकर ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए खुटगांव टीम के सोनू को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से 3 हजार एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
cricket competition: इसके अलावा आयोजक समिति के द्वारा बेस्ट बॉलर,बेस्ट कैचर,बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट फिल्टर,बेस्ट कमेंटर जैसे अनेक आकर्षक पुरुस्कार रखें गए थे। इस पूरे प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन कर अपना छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को भी आयोजक समिति खजूरपदर द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही आयोजकों ने इस सफल आयोजन के लिए समस्त ग्रामीण,क्षेत्रवासियों, एवं दर्शकों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में इस प्रकार के आयोजन दुबारा रखने का आश्वासन भी दिया।
इन मुख्य अतिथियों के मौजूदगी में फाइनल मैच संपन्न हुआ
cricket competition: तपेश्वर राजपूत, येपेश्वर नागेश,सुधीर अग्रवाल, परमेश्वर ध्रुवा,सोपसिंह नेताम(सरपंच ढोर्रा), धरम नागेश(सरपंच खजूरपदर),जयसिंह नागेश,कैलाश नागेश, लयसिंह मांझी,केदार नेताम,देवसिंह नेताम समेत ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।