Cricket Competition in BalodaBazar/ पनमेश्वर साहू: जनपद पंचायत पलारी के अंतर्गत ग्राम सर्रा में आंदोलन क्रिकेट क्लब सर्रा के द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि धनीराम धीवर महेन्द्र मोनू साहू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि धनीराम धीवर ने आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का जब शुभारंभ करने पहुंचे तो उन्होंने पिच पर उतरकर बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महेंद्र मोनू साहू ने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। आज यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है,जो बहुत खुशी की बात है।
कहा कि क्रिकेट हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है और हम सब बचपन से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।यह खेल एकता का प्रतीक है। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति सहित खिलाड़ियों को उन्होंने बधाई दी। गाँव सर्रा व दतान निवासी जो आयोध्या तक पद यात्रा किये धर्म जागरण किये कार्यकर्ता नारायण वैष्णव व मनोज साहू का भी मंच के माध्यम से किया सम्मान।
उक्त अवसर पर सण्डी मण्डल महामंत्री डगेश्वर पप्पू वर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा आमंत्रित सदस्य लोकेश यदु, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उमेश यदु, पलारी भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष भोला वर्मा,मण्डल मंत्री भागी धीवर, करण धीवर, खिलेन्द्र साहू उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, युवा मोर्चा मंत्री राहूल चंद्राकर, भाजयुमो जिला कार्यलय प्रभारी लक्की कन्नौजे, सतीश वर्मा, उपसरपंच प्रतिनिधि वर्मा, मनोज साहू, आयोजक समिति नारायण वैष्णव (छत्तीसगढ़ जिला संयोजक बजरंग दल), नरेश धीवर, सितु वर्मा सहित आयोजकगण, प्रतिभागी गण, बहुत संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करे