महाशिवरात्रि से पहले शिव की दीवानगी, दूसरे जिलों से आकर बाबा भूतेश्वरनाथ शिवभक्ति में डूबे शिवभक्त

Bhuteswarnath Temple In Baloda Bazar: महाशिवरात्रि से पहले शिव की दीवानगी, दूसरे जिलों से आकर बाबा भूतेश्वरनाथ शिवभक्ति में डूबे शिवभक्त
Bhuteswarnath Temple In Baloda Bazar: महाशिवरात्रि से पहले शिव की दीवानगी, दूसरे जिलों से आकर बाबा भूतेश्वरनाथ शिवभक्ति में डूबे शिवभक्त

Bhuteswarnath Temple In Baloda Bazar:ब लौदाबाजार जिले मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत शुक्भालाठा के सोनपुरी में 8 मार्च महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव मंदिरों में तैयारी प्रारंभ हो गई है वही बलौदाबाजार के शुक्लाभाठा सोनपुरी स्थित भगवान भुतेश्वरनाथ के मंदिर मे ग्यारह दिवसीय रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया है जहाँ बलौदाबाजार सहित दुसरे जिलों से भक्त पहुंचकर भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर रहे हैं वही पूजा की पूरी व्यवस्था मंदिर सेवा समिति द्वारा की जा रही है जिसको लेकर भक्तों में बडा़ उत्साह देखने को मिल रहा है।

Bhuteswarnath Temple In Baloda Bazar: भगवान भुतेश्वरनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने बताया कि मन में आया कि क्यों न भक्तों को जोड़ा जाये और महाशिवरात्रि का पर्व भी सामने है जिसको लेकर ग्यारह दिवसीय रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था मंदिर सेवा समिति के सदस्य कर रहे हैं वही इस पूजा में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं।

Read Now: खुशखबरी!! किसानों को मिलेगा 12 मार्च को धान का बोनस, आवास योजना और महतारी वंदन योजना का भी मिलेगा लाभ सीएम साय ने कही ये बात जाने

Bhuteswarnath Temple In Baloda Bazar: कवर्धा जिले से आये भक्त ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी पूजा में हमलोग खाली हाथ आये है और यहाँ आकर पूजा कर रहे हैं जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था मंदिर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है बहुत ही अच्छा लग रहा है और बहुत अच्छी व्यवस्था देखने को मिल रही है।

Bhuteswarnath Temple In Baloda Bazar: बता दे कि उक्त बाबा भूतेश्वरनाथ का मंदिर काफी पुराना है और यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर मेला लगता है। जहां दूर-दूर से शिवभक्त आते हैं और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। भक्तों की भीड़ यहां प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है. वहीं अब मंदिर के जीर्णोद्धार का भी कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो पूरा होने के करीब है। फिलहाल यह पहला मौका है जब रूद्राभिषेक पूजा की पूरी व्यवस्था मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है।