CBSE में 10वीं में युगल बघमार ने 97.8% लाकर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का किया नाम रोशन, समाज मे खुशी का मौहोल, जानिए सफलता की कहानी -CBSE 10th Results
CBSE 10th Results: रवान: सीबीएससी ने कक्षा दसवीं व कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया । द आदित्या पब्लिक बिरला पब्लिक स्कूल-रावन (The Aditya Public Birla Public School-Raavan) में अध्ययन कर रहे छात्र युगल बघमार ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 500 पूर्णांक ,489 प्राप्तांक से 97.8% के साथ अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, और वैज्ञानिक बनने की इच्छा जाहिर की। युगल बघमार पिता – रामचंद्र , माता – धनेश्वरी ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों और माता-पिता को दिए । इनके दादाजी ने कहा हमारे पोते ने ने हमारा गौरव बढ़ाया है और गांव ,समाज ,परिवार एवं माता – पिता का मान बढ़ाया है । पूरा परिवार के साथ साथ नानी-नाना, मामा – मामी,चाचा – चाची और स्कूल परिवार ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
केंद्रीय सहविवाह प्रभारी श्रवण कुमार वर्मा (शिक्षक) ने कहा कि जितना भी पढ़े कंस्ट्रक्शन करके मन लगाकर पढ़े और अपने टीचर और पैरेन्स की बात हमेशा माने क्यो की सबसे अच्छे तो पैरेन्स ही गाइडर होते हैं, आगे बताया कि वह कक्षा 10वी बोर्ड में युगल बघमार ने 97.8% लाकर आपमे माता-पिता और हमारे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया उसके लिए सहृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आशीर्वाद देता हूं कि आगे भी ऐसे ही आगे बढ़े। – श्रवण कुमार वर्मा, केंद्रीय सहविवाह प्रभारी, कुर्मी समाज
कक्षा 10वीं के टॉप 10 में स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल के बच्चों के नाम
- निधि साहू 98.00% पांचवा स्थान, बलौदा बाजार
कक्षा 12वीं के टॉप 10 में स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल के बच्चों के नाम
- कोपल अंबस्ट बलौदा बाजार 97.00दूसरा स्थान
- अदिति साहू बलौदा बाजार 95.80छठवां स्थान
रोशन वर्मा ने छत्तीसगढ़ टॉक को क्या कहा?
CBSE 10th Results: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में बलौदाबाजार जिले के द आदित्या पब्लिक बिरला पब्लिक स्कूल-रावन में अध्ययन कर रहे छात्र युगल बघमार ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 500 पूर्णांक में 489 प्राप्तांक से 97.8% के साथ अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा युगल बघमार ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, मित्रो व माता-पिता को दिया है। युगल बघमार ने को बताया कि जिस समय जो सब्जेक्ट अच्छा लगता था उसे पढ़ा करता था, मेरी इस सफलता के पीछे पैरेन्स समेत स्कूल स्टॉप प्रिंसिपल सर् सबका अच्छा सपोर्ट मिला उन्ही के वजह से आज मैं 81.6% प्राप्त की हु। और आगे और कड़ी मेहनत करूंगी जिससे मेरे माता-पिता और मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का नाम रोशन हो।-CG 12th Results
एक पुरानी कहावत है कि प्रतिभा किसी भी सुख-सुविधा या संसाधन की मोहताज नहीं होती. इस बीच 10वी बोर्ड में युगल बघमार ने 97.8% लाकर आपमे माता-पिता और हमारे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया, मैं बहुत खुश हु की हमारी बेटीया आगे बढ़ रही। -हरिराम वर्मा राजप्रधान अर्जुनी राज
वही इस उपलब्धि पर नरेश धुरंधर सांस्कृतिक प्रभारी बलौदाबाजार राज ने युगल बघमार के उज्वल भविष्य की कामना की है।-CG 12th Results
CBSE 10th Results: रवान: वहीं युगल बघमार की इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को जाता है। झरोखा की इस उपलब्धि पर परिवार जनों सहित गुरुजनों ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। आगे कहा कि रोशन वर्मा खूब पढ़ाई कर भविष्य में एक अच्छी आईएस बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकती हैं, -धर्मेन्द्र सरसीहा राजप्रधान बलौदाबाजार राज