Corruption In Dongargarh : डोंगरगढ़ धर्मनगरी बना भ्रष्टाचार का गड़, लाखो की गाड़ियां कबाड़ में पड़े जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर
Chhattisgarh Talk / नेमिष अग्रवाल / राजनांदगांव डोंगरगढ़ न्यूज़ : डोंगरगढ़ धर्मनगरी बना भ्रष्टाचार का गड़ पूरा मामला नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ का हैं। नगर पालिका परिषद ने वर्ष 2019 से आज कई कचरा हाईड्रोलिंग गाडियां खरीदा पर इनमे से कुछ गाड़ियो का ही उपयोग किया गया। बाकी नई की नई गाड़ियों को आज तक उपयोग नहीं कर उन गाड़ियों को चौथना फिल्टर हाऊस में सड़ने के लिए झाड़ियों के बीच छुपा कर छोड़ दिया साथ ही धीरे धीरे इन गाड़ियों का पार्ट्स भी निकाल बेचा जा रहा है।
Corruption In Dongargarh : एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री सफ़ाई अभियान चला लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे वही दूसरी ओर नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अभियान के आड़ में गाडियां खरीद कबाड़ बना बेचने की तैयारी में हैं। अज्ञात सूत्रों से तो यह भी पता चला है की एक गाड़ी को कबाड़ में बेच भी दिया गया लेकिन इसकी पुष्टी अभी तक नही चल पाई है।
Corruption In Dongargarh : नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में ऐसा अपराधिक कार्य हो रहा है और जवाबदार पद में बैठे अधिकारी व जनप्रतिनिधीयो को जानकारी तक नही हैं इसका मतलब क्या समझे की नगर पालिका परिषद में कार्यरत कर्मचारियों का हौसला इतना बुलन्द हैं की नई गाड़ियों को कबाड़ बना बेचने का हिम्मत रखते हैं।
Corruption In Dongargarh : ऐसा हौसला अपने आप पर संदेहात्मक हैं। इससे तो यह प्रतीत होता हैं की अधिकारी कर्मचारियों के आड़ में ऐसे भ्रष्ट कार्य कर रहे हैं। यही कारण हैं की वर्तमान सरकार के राज में कोई भी अधिकारी लम्बे समय तक यहां पदभार नही संभाले गए सभी का ट्रांसफर कम समय पर ही किया जाता आ रहा है। शायद भ्रष्टाचार करने का नया तारिका अपनाया हैं सरकार जिससे पूरी जानकारी से मीडिया व आम जन वंचित रहे।
Corruption In Dongargarh : – मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बात करने में उनके द्वारा बताया गया की मैं अभी नया पदभार संभाला है और गाड़ियों का कबाड़ होने की बात मीडिया के माध्यम से पता चला है इसकी जॉच कर दोषियों को नहीं बक्शा जायेगा उचित कार्यवाही की जाएगी – मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप झा
नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम से बात करने पर उनका भी यही जवाब रहा की इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिला हैं। दोषियों को नहीं बक्शा जायेगा उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी –नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुदेश मेश्राम