स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव भरसेला बड़ा में बनाया गया शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
Corruption in Balodabazar public toilet construction /लकेश बघेल: बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत भरसेला (बड़ा)में बनाया गया शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। तकनीकी एवं अधिकारियों की अनदेखी के चलते निर्माणकर्ता द्वारा इसके निर्माण में अनियमितता बरती गई। हालांकि अभी तक यह शौचालय चालू भी नहीं हुआ था लेकिन भ्रष्टाचार ने इसकी दीवारों को हिला डाला, इससे दीवारों में दरार आ गई हैं। अब कर्मचारी मामले की लीपापोती कराने में जुट गए हैं। सरकार ने गांवों में सामुदायिक शौचालय इसलिए बनवाए थे कि कोई भी ग्रामीण खुले में शौच न जाए। लेकिन कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सरकार की इस योजना को पलीता लगा रही है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव भरसेला बड़ा में बनाया गया शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा इसके निर्माण में अनियमितता बरती गई। हालांकि अभी तक यह शौचालय चालू भी नहीं हुआ था लेकिन भ्रष्टाचार ने इसकी दीवारों को हिला डाला, इससे दीवारों में दरार आ गई हैं।
Corruption in Balodabazar public toilet construction: ग्राम पंचायत भरसेला (बड़ा) में एसबीएम 15वे वित्त एवं मनरेगा मद से 3लाख50 हज़ार रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि भ्रष्टाचार के चलते इसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। बता दें कि अभी तक यह शौचालय सही प्रकार से चालू भी नहीं हो सका था। लेकिन भ्रष्टाचार की नींव पर रखी इस शौचालय की दीवारे कुछ समय बाद ही दरक गई हैं। जिससे यहां से गुजरने वाले लोग इस शौचालय को देखकर सरकार की योजनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं।
Corruption in Balodabazar public toilet construction: ग्रामीणों ने निर्माण के दौरान यहां हंगामाकर प्रदर्शन किया था किन्तु तत्कालीन समय मे मामला दबा दी गयी थी । उनका आरोप है कि जब शौचालय का निर्माण हो रहा था उस समय किसी भी अधिकारी ने निर्माण सामग्री पर ध्यान नहीं दिया।
इसे भी पढ़े- पुलिस अधिकारी की मनमानी!! कोर्ट ने किया थानेदार पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला
Corruption in Balodabazar public toilet construction: जब इसकी दीवारों में दरारें आ गई हैं तो अधिकारी दरारों को छिपाने के लिए यहां पर मिट्टी डलवा रहे हैं।ग्राम पंचायत भरसेला (बड़ा) में बना हुआ सामुदायिक शौचालय भी मात्र शोपीस बन गया है। मार्ग से गुजरने वाले या किसी ग्रामीण को शौचालय जाना हो तो उन्हें यहां पर शौचालय में ताले लटके हुए मिलते हैं। सरकार की सामुदायिक शौचालयों की योजना मात्र कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं। इस निर्माण मे तकनिकी सहायक एवं सुपरवीजन मे रहे अधिकारी की गलती स्पष्ट गलती दिख रही है।
मै दिखवाती हुँ क्या मामला है -दिव्या अग्रवाल सीईओ, जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा
गांव भरसेला बड़ा के शौचालय में भी लगे हैं ताले
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर गांव भरसेला बड़ा में बना हुआ सामुदायिक शौचालय भी मात्र शोपीस बन गया है। मार्ग से गुजरने वाले या किसी ग्रामीण को शौचालय जाना हो तो उन्हें यहां पर शौचालय में ताले लटके हुए मिलते हैं। सरकार की सामुदायिक शौचालयों की योजना मात्र कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं।