



Constable shot himself in Sukma : जवान ने सर्विस राइफल से खुद पर चलायी गोली, हालत गंभीर जानिए क्यो मारी गोली
सुकमा में आरक्षक ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
Chhattisgarh Talk / पवन कुमार / सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिन्दगढ़ में एक आरक्षक ने अपने ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली है. गंभीर हालत में आरक्षक को सुकमा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरक्षक नरेंद्र नेगी अपने सिर के पुराने चोट से लंबे समय से ग्रस्त होने के कारण काफी परेशान चल रहा था.
आरक्षक की हालत गंभीर बताया जा रहा है कि सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक ने सोमवार शाम करीब 6.45 बजे थाना के परिसर में अपने ही सर्विस रायफल से अपने बाएं सीने में गोली मार ली.गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने के बाद खून से लथपथ आरक्षक वहीं बेहोश हो गया. उसके साथियों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल जवान का इलाज जारी है. वहीं, डॉक्टरों ने जवान की नाजुक स्थिति को देख रायपुर रेपर किया गया उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
लंबे समय से बीमार था जवान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र नेगी लंबे समय से बीमार था। वह अपने सिर की पुरानी चोट का इलाज करा रहे थे और ठीक नहीं होने के कारण वह इससे परेशान थे। आशंका है कि जवान ने इसी कारण यह कदम उठाया है। फिलहाल आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
नक्सल प्रभावित है सुकमा
सुकमा छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित इलाका है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने यहां गश्ती बढ़ा दी है। बता दें कि ये पहला मामला नहीं इससे पहले भी कई जवानों के आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल जांच के बाद भी पुलिस खुलासा करेगी की जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया था।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. फिलहाल सुकमा जिला अस्पताल में आरक्षक का इलाज जारी है. चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने की बात कही है. आरक्षक के साथी के अनुसार सिर की बीमारी से परेशान होने के कारण उसने खुद की जान लेने की कोशिश की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.