Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार / प्रदीप माहेश्वरी : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज प्रेस वार्ता आयोजित की गई इस प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरपी सिंह ने कहा की मोदी सरकार ने लगातार 2020 से 32757 ट्रेनों को निरस्त की, तथा 2021 में 32151 ट्रेनों को निरस्त की, 2022 में 2474 ट्रेन निरस्त की, गई 3 साल में 67382 ट्रेनों को निरस्त किया गया. ऐसा करने से लोगों पर यह विश्वास हो जाएगा की रेल को मोदी सरकार उद्योगपति को बेच दे तो अच्छा है. मोदी सरकार अदानी को बेचे की फिराक में है।
केवल मात्र उद्योगपतियों के लिए ही ट्रेन चलाई जा रही- आरपी सिंह कांग्रेस प्रवक्ता छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा आरटीआई के माध्यम से जानकारी ली गई है तथा 2023 अगस्त माह में 208 ट्रेन निरस्त की गई है… तथा इसी अगस्त माह में 24 ट्रेन फिर निरस्त की गई… भाजपा राज्य में लगातार बुजुर्गों को जो ट्रेन में छूट मिली थी, छात्रों को मिलने वाली रियात भी निरस्त कर दी गई, किराए पर बेतहासा वृद्धि की गई, प्लेटफार्म टिकट कई गुना वसूल किया जा रहा है… दैनिक यात्री कर्मचारी छात्र छात्राओ , कामगार लोग ट्रेनों की लेट लतीफी से परेशान है… केवल मात्र उद्योगपतियों के लिए ही ट्रेन चलाई जा रही है…. वह भी माल ढुलाई के लिए — आरपी सिंह कांग्रेस प्रवक्ता छत्तीसगढ़
बिलासपुर जोन मोदी सरकार को 2000 से 2200 करोड रुपए की सालाना कमाई देता है
भाजपा के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अरुण साव जी बिलासपुर से सांसद हैं केवल बिलासपुर जोन मोदी सरकार को 2000 से 2200 करोड रुपए की सालाना कमाई देता है परंतु रेलवे एक भी सुविधा नहीं देती छत्तीसगढ़ में भाजपा के 9 सांसद हैं एक भी सांसद ट्रेन की लेट लाती थी एवं लगातार निरस्त होने से आम जनता को जो तकलीफ हो रही है उसके लिए मोदी सरकार का रेल मंत्रियों को आज तक नहीं बोला… परंतु कांग्रेस ने 15 दिन का अल्टीमेटम केंद्र सरकार को दिया गया है यदि इस 15 दिन में लेट रहती है और निरस्त ट्रेनों को फिर से चालू नहीं किया गया तो कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे और ट्रेन की पटरी पर बैठकर धरना देगे.. — आरपी सिंह कांग्रेस प्रवक्ता छत्तीसगढ़