कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ी; पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी नवाज को नोटिस, 28 लाख का धान हुआ हैं कम, 11 बजे के बाद हुआ नवाज खान का मोबाइल बन्द, पुलिस कर रहे तलाश -Lok Sabha Election 2024 Rajnandgaon

कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ी; पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी नवाज को नोटिस, 28 लाख का धान हुआ हैं कम, 11 बजे के बाद हुआ नवाज खान का मोबाइल बन्द, पुलिस कर रहे तलाश -Lok Sabha Election 2024 Rajnandgaon
कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ी; पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी नवाज को नोटिस, 28 लाख का धान हुआ हैं कम, 11 बजे के बाद हुआ नवाज खान का मोबाइल बन्द, पुलिस कर रहे तलाश -Lok Sabha Election 2024 Rajnandgaon

कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ी; पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी नवाज को नोटिस, 28 लाख का धान हुआ हैं कम, 11 बजे के बाद हुआ नवाज खान का मोबाइल बन्द, पुलिस कर रहे तलाशLok Sabha Election 2024 Rajnandgaon

राजनांदगांव -नेमिष अग्रवाल: छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोक सभा चुनाव चल रहा है वही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है । राजनांदगांव जिले के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को डोंगरगढ़ पुलिस ने नोटिस जारी किया है ।

Lok Sabha Election 2024 Rajnandgaon: पूरा मामला डोंगरगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम छिपा का हैं, बीते दिनों में सेवा सहकारी मर्यादित छीपा धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक गोवर्धन सिन्हा, उम्र 45 वर्ष ने अपने घर पर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में पुलिस जांच पर जुटी हुई हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष होने के नाते नवाज खान को नोटिस पूछताछ के लिए जारी हुआ हैं। इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज होती दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़े- अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची? ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’

संतोष पाण्डेय ने कहा एक मामला ही नही है इसके के पीछे 20 प्रकरण और हैं, ये बचने वाला नही है

Lok Sabha Election 2024 Rajnandgaon: पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे ने कहा कि केवल यह ग्राम छिपा ही नही खल्लारी गांव के किसान ने आत्महत्या किया , कई ऐसे प्रकरण है । जिसका खुलना अभी बाकी हैं। सांसद ने कहा कि अगर जांच हुई तो आय से अधिक संपत्ति, एक महिला की आत्महत्या , बैंक से विधानसभा प्रश्न उठने के बाद 50 लोगों को निकाला गया है । ऐसे कई मामले है, समय में जांच होगी वो बचने वाले नही है। अभी प्रशासन ने पहल की है इस मैं सम्मान करता हूं।

इसे भी पढ़े- कल अगर भुपेश बघेल कह दें मैं भाजपा में जा रहा हूं; तो बीजेपी कह देंगे ये भुपेश बघेल सबसे ईमानदार इंसान है- प्रियंका गांधी

28 लाख का धान हुआ हैं कम, 11 बजे के बाद हुआ नवाज का मोबाइल बन्द

Lok Sabha Election 2024 Rajnandgaon: थाना प्रभारी चंद्रा ने मीडिया को बताया की नवाज खान सोसायटी के अध्यक्ष हैं कागजों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 लाख की धान की कमी एवम् लोन में अनियमितता पाई गई है। जिसको लेकर हम ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया था । जिस पर नवाज खान ने कहा कि सुबह 11 बजे आ रहा हूं। लेकिन 11 बजे के बाद से नवाज का मोबाइल बंद आ रहा है। नवाज खान को कथन के लिए थाने में बुलाया गया था। लेकिन वह थाने नहीं पहुंचा, तलाश अभी जारी हैं।

Chhattisgarh बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, जंगल गए नवजवान की मौत, फोर्स को निशाना बनाने नक्सलियों ने किया था प्लांट – Bijapur IED Blast