Congress opposition : निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करना बंद करें! युवा संगठन बना कर कांग्रेसियों पर मुंहतोड़ जवाब दे रही है पढ़िये

Congress opposition : निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करना बंद करें! युवा संगठन बना कर कांग्रेसियों पर मुंहतोड़ जवाब दे रही है पढ़िये

Chhattisgarh Talk / पवन कुमार / सुकमा : कोंटा विधानसभा क्रमांक 90 चुनाव को लेकर माहोल काफी गर्म चल रहा है। चुनाव प्रचार को लेकर युवा संगठन काफी जगहों पर अक्रोशित नजर आ रहे हैं। जहां कहीं भी कांग्रेस चुनाव प्रचार कर रही है। वैसे जगह युवा संगठन बना कर कांग्रेसियों पर मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 25वर्ष के विधानसभा कार्यकाल में युवाओं को कोई विकास नहीं दिख रहा है और आदिवासियों का पूरा खून चूस के रखा है।

 

युवाओं ने कहीं सवाल कर रहें जैसे सुकमा जिले की 700 शिक्षक भर्ती निकली थी। जिसमे 2 युवक को नौकरी मिली। 698 पदे किस क्षेत्र के युवाओं को दिया गया। पैसा कानून को छत्तीसगढ़ में अमल क्यों नहीं किया जा रहा है। निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करना बंद करें। नरसंहार बंद करना एवं आरक्षण को 32%से घटाकर 16% कर दिया गया है।युवा काफी आक्रोश कांग्रेसियों पर मुंहतोड़ जवाब। खबर अभी बाकी हैं आगे अपडेट किया जाएगा.