धरने पर बैठे कांग्रेसी विधायक, पुलिस थाना का किया घेराव, लेकिन क्यो?, Congress MLA’s sit-in protest at police station

Congress MLA's sit-in protest at police station: कांग्रेसी विधायक इंद्र साव का भाटापारा थाना में धरना, पुलिस थाना का क्यो किया घेराव?
Congress MLA's sit-in protest at police station: कांग्रेसी विधायक इंद्र साव का भाटापारा थाना में धरना, पुलिस थाना का क्यो किया घेराव?

धरने पर बैठे कांग्रेसी विधायक इंद्र साव, पुलिस थाना का किया घेराव, लेकिन क्यो?

Congress MLA’s sit-in protest at police station: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में कांग्रेसी विधायक का अनोखा अंदाज देखने को मिली, जिले के भाटापारा शहर थाने में सोमवार रात भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव (Bhatapara MLA Indra Kumar Sao) के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही थाने परिसर में धरना भी दिया. वही कांग्रेसियो द्वारा पुलिस के विरोध मे जमकर नारे बाजी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मामला जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि विधायक (MLA) को धरने पर बैठने पड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला? जिसका विरोध कर रहे कांग्रेसी….

क्या कहते है विधायक जी?

विधायक इंद्र साव (Bhatapara MLA Indra Kumar Sao) ने कहा कि भाटापारा के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है, पहली घटना है ये कोई भी बिना की प्रसासन की जानकारी के किसी के आवास में जाकर तोड़फोड़ कर दे, 8-10 लोगो को साथ मे लेकर गुंडागर्दी कर जेसीबी मसीन से तोड़फोड़ करना, ये बहुत ही शर्मनाक बात है भाटापारा के लिए. हम चाहते हैं कि ऐसे गुंडागर्दी करने वालो पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करे और जिस जेसीबी मसीन से तोड़फोड़ की गयी उसे तुरंत जप्त किया जाए, जब तक कार्यवाही नही होगी हम भाटापारा शहर थाने में बैठे रहेंगे. जब तक ऐसे अपराधियों पर कार्यवाही नही होगी थाने ने नही हिलेंगे. इंद्र कुमार साव, विधानसभा भाटापारा

इसे भी पढ़े- बलौदाबाजार DFO मयंक अग्रवाल के खिलाफ बड़ा एक्शन, जांच के बाद अनुशासनात्मक प्रस्ताव तैयार, जानिए क्या है पूरा मामला

जानिए क्या है पूरा मामला? जिसका विरोध कर रहे कांग्रेसी

भाटापारा शहर थाने का घेराव, दो पक्षो मे जमीन को लेकर विवाद, कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर, अपने समर्थक का कर रहे समर्थन, विरोधी पक्ष पर एफआईआर कर गिरफ्तार करने की मांग, विधायक के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी बैठे धरने पर.

Congress MLA’s sit-in protest at police station: बता दे कि भाटापारा में दो पक्षो में जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था जिसका विवाद बढ़ा और एक पक्ष के द्वारा जेबीसी से दुसरे पक्ष के जमीन मे खड़ी दिवाल को ढहा दिया गया जिसके चलते आज भाटापारा थाना का घेराव करने भाटापारा शहर थाना पहुचे, एक पक्ष वरिष्ठ कांग्रसी कार्यकर्ता रोशन हबलानी के समर्थन मे काग्रेस कार्यकर्ता एवं कांग्रसी विधायक इंद्र कुमार साव (Bhatapara MLA Indra Kumar Sao) भाटापारा शहर थाने पहुच गए. साथ ही अपने कार्यकर्ता का समर्थन करते हुए भाटापारा शहर थाने के सामने विधायक इंद्र साव अपने कार्यकर्ताओ के साथ धरना प्रदर्षन पर बैठ गए वही धरना में पुर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण यदु भी शामिल है। वही पुलिस के विरोध मे नारे बाजी की जा रही है. विधायक एवं उनके समर्थको का मांग है कि विरोधी पक्ष पर एफआईआर दर्ज हो और उसकी गिरफ्तारी एवं जेसीबी को जप्त किया जाए। विधायक का कहना है कि जब तक मांग पूरी नही होगी धरना जारी रहेगा।

इसे भी पढ़े- बिक गई कोटवारी भूमि की अब रजिस्ट्री होगी रद्द, कलेक्टर ने दिए रिकॉर्ड खंगाले के आदेश, पढ़िए क्या है पूरा मामला

https://x.com/JournlistChandu/status/1823113920200183941?t=ex0lbLxWNaUDbyjxc_EYxQ&s=19

भाटापारा में यह कैसी प्रसासनिक व्यवस्था है? शर्मनाक और लज्जा से डूब मरने वाली इस व्यवस्था ने पूरे विधानसभा को शर्मसार कर दिया है, विधानसभा का प्रथम नागरिक विधायक को अपने ही विधानसभा क्षेत्र के थाने में कार्यवाही की मांग को लेकर जमीन पर बैठकर घण्टो धरना देना पड़ रहा है, तो आम नागरिकों की क्या स्थिति होती होगी? -तुलसी जैसवाल, स्थानीय पत्रकार

बलौदाबाजार में चारो ओर हरियाली, कुर्मी महिला मंडल नगर ईकाई ने मनाया सावन उत्सव पारंपरिक वेशभूषा में मनाया उत्सव -Greenery all around