



शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल; जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई?
प्लेसमेंट के बहाने विधायक ने क्यो किया नेशनल हाइवे जाम? पड़े डिटेल में
बलौदाबाजार-भाटापारा: एक तरफ तो कांग्रेस सरकार शराब बंदी का वादाखिलाफी करती हैं और दूसरी ओर विधानसभा बजट सत्र छोड़ भाटापारा के कांग्रेस विधायक इंद्र साव शराब बंदी करने धरने में बैठे नजर आते हैं, आपको बता दे छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कबासी लखमा ने पत्रकार वार्ता में साफ कर दिया था की हमारे कांग्रेस घोषणा पत्र में शराबबंदी थी लेकिन छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कभी नहीं होगी। भाजपा सरकार बनने के बाद सबके सामने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा विधानसभा में ‘मैं महुवा शराब वाला हु‘ बोलते नजर आए!
सोमवार को भाटापारा के कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव शराब दुकान में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों को हटाने की प्रमुख मांग लेकर दामांखेड़ा के पास नेशनल हाइवे पर अपने सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ले साथ मिलकर चक्काजाम करने पहुंचे। आपको बता दे कि विधायक इंद्र कुमार साव विगत एक सप्ताह से लगातार धरना दे रहे हैं इसी एक मांग को लेकर इससे पहले भी उन्होंने यही मांग उठाई थी और तब उनकी मांग पर कुछ कर्मचारियों का स्थांतरण भी किया गया था।
कांग्रेस विधायक के धरने पर बैठने का उद्देश्य जाने
सूत्रों की माने तो खबर यह है कि प्लेसमेंट एजेंसी में विधानसभा चुनाव के पहले तक कांग्रेस सरकार के कृपा पात्र कर्मचारी और ठेकेदार काम करते थे और तब अनेक प्रकार के उत्कोच दिग्गज जनप्रतिनिधि लोगो को प्राप्त हुआ करती थीं। उसमे आय का बड़ा स्त्रोत ओहररेट, नकली और अवैध शराब के साथ संरक्षण प्राप्त शराब की ऑफ रिकार्ड बिक्री थी। लेकिन समय बदल गया और नई सरकार ने सारे भ्रष्टाचार के रास्ते बंद करा दिए न ओवररेट रहा और ना ही ऑफ रिकार्ड रहा न कृपापात्र लोग रहे। इसीलिए शायद भाटापारा के कांग्रेस विधायक जी को बड़ा झटका लगा। तड़प यही है कि आय का इतना बड़ा जरिया हाथ से चला गया। शराब तो गई ही चायपानी के लाले पड़ गए हैं ऐसे में उन्होंने अपने सत्रह कर्ताओं को प्लेसमेंट के लोगो के बदले शराब दुकान में लगाना चाहा तो बात नहीं बनी। ऊपर से न विभाग धौस में आया न प्लेसमेंट एजेंसी।
शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार ने शराब की होम डिलीवरी’ शुरू किया था जिस पर भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शराबबंदी के वादे को पूरा करने के बजाय कांग्रेस सरकार ने शराब की ‘होम डिलीवरी’ शुरू कर दी। आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां भी सत्ता में आती है, भ्रष्टाचार करती है। -टेसू लाल धुरंधर, भाजपा नेता, बलौदाबाजार
मजबूरी में क्या करते? धरना प्रदर्शन की घोषणा कर डाली अब अगर सिर्फ यही मांग रखते तो सबको दिख जाता कि क्या खेल चल रहा है तो कुछ इधर उधर की बात भी जोड़ी गई। अवैध शराब बिक्री बंद करने भी बोल दिया। लेकिन बलौदाबाजार-भाटापारा जिले कि पुलिस पहले से तैयार थी। सारे आंकड़े सामने रख दिए कि केवल तीन माह में एक सैकड़ा से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
शराब के अवैध कारोबारी धरने में बैठे आये नजर
बता दे सोमवार की सुबह ASP हरीश यादव अपने पूरी पुलिस फोर्स के साथ सुप्रभात कार्यवाही किया गया ASP ने बोले कि पिछले चार महीने में तीन सौ से अधिक कार्यवाही हमने की है जिसमे पूरी आबकारी की कार्यवाही शामिल हैं। और एक दिन पहले पकड़े एक शराब कोचिया को “मुक्त” कराने कांग्रेस के ही पार्षद, जनप्रतिनिधी थाने के चक्कर लगा रहे थे फिर वही पार्षद बाद में शराब बिक्री बंद कराने के नारे लगाते विधायक इंद्र साव के साथ नजर आए। अब यह आप खुद सोचिए वह कांग्रेस जनप्रतिनिधि जो अपने शराब कोचिए को थाने से छुड़ाने आते हैं और कुछ समय बाद खुद शराब बंदी के नारे लगाते नज़र आये क्या यह वाकयी शोभनीय हैं?? धरने में विधायक जी के पिछली पंक्ति में ही जाने पहचाने शराब के अवैध कारोबारी बैठे दिखते हैं लेकिन जब निर्णय की घड़ी आती हैं तो विधायक जी केवल एक ही मांग करते हैं कि दुकानों से प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारियों को हटाया जाए।
भीतरी सूत्र बताते हैं- कि जीत के बाद विधायक जी ने दो पेटी के कीमत की शराब मांगी थी जो विभाग ने दी नहीं और प्रतिमाह लगभग पंद्रह पेटी खर्च के तौर पर और कोचियो में संपूर्ण नियंत्रण चाहा था जो नहीं माने जाने के कारण मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है। मजे की बात है कि ज्ञापन कलेक्टर को दिया आरोप पुलिस पर लगाए और माने प्लेसमेंट वालो से लेकिन मूल्रमुद्दा जिस विभाग का हैं (आबकारी) वह कही सक्रिय नहीं रहा। धन्य है विधायक जी!
कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमकर कंसा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली में कहा था कि इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा। गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शराब बंदी का अपना वादा पूरा नहीं किया। सच तो यह है कि उसने हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया है, जिसकी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है। कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है। करप्शन के बिना वह सांस भी नहीं ले सकती है। करप्शन, कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है। देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए। कांग्रेस अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है, तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है।