Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से चुनावी मैदान में उतारने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि राजनांदगांव को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है.
Chhattisgarh Congress Candidate Lok Sabha List 2024- नेमिष अग्रवाल: बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है और छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से 6 सीटों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन से विधायक भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने टिकट दिया है. भूपेश बघेल राजनांदगांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. दरअसल काफी दिनों से कयास लगाया जा रहा था कि भूपेश बघेल को सांसद प्रत्याशी का टिकट दिया जा सकता है. शुक्रवार (8 मार्च) शाम कांग्रेस पार्टी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया है.
Chhattisgarh Congress Candidate Lok Sabha List 2024: वहीं बीजेपी भी अपनी जीत का दावा कर रही है, इधर भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से टिकट देने को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 11 सीटो में से केवल 2 सीट में ही चुनाव जीत पाई थी, ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट लाने के लिए कांग्रेस आलाकमान प्रदेश के बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतार रही है और उन्हें लोकसभा सांसद प्रत्याशी का टिकट दे रही है. जिनमे भूपेश बघेल शामिल है.
जाति समीकरण के आधार पर दी गयी राजनांदगांव से टिकट
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव सीट से चुनावी मैदान में उतारने के कई मायने निकाले जा रहे हैं दरअसल राजनांदगांव को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह का यह गृह जिला है वहीं इस लोकसभा सीट से बीजेपी के संतोष पांडे ने भारी मतों से पिछली चुनाव में जीत हासिल की थी और उन्हें दोबारा एक बार फिर इसी सीट से टिकट दिया गया है, अब इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी में उतारे जाने से ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी की तरह ही कांग्रेस भी जाति समीकरण को ध्यान में रखकर उन्हें इस सीट से टिकट देने की बात कही जा रही है.
जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव में सामान्य वर्ग से ओबीसी वर्ग की जनसंख्या ज्यादा है और भूपेश बघेल भी ओबीसी वर्ग से हैं, ऐसे में कांग्रेस ने जाति समीकरण को ध्यान में रखकर उन्हें राजनांदगांव लोकसभा सीट से टिकट दिया है.
Chhattisgarh Congress Candidate Lok Sabha List 2024: इसके अलावा भूपेश बघेल कांग्रेस के बड़े नेता होने की वजह से भी कांग्रेस आलाकमान भूपेश बघेल की इस सीट से जीत तय मानकर चल रही है और भी कई वजह बताए जा रहे हैं जिस वजह से राजनांदगांव से भूपेश बघेल की सीट फाइनल की गई है.. अब इस सीट में कांग्रेस से भूपेश बघेल और यहाँ बीजेपी से पिछली बार सांसद रहे संतोष पांडे के बीच टक्कर है.
बड़े चेहरो पर दाव खेल रही कांग्रेस
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ और सेंट्रल लेवल में भी कांग्रेस पार्टी में काफी दमदार नेता माने जाते हैं, 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई थी, और वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, भूपेश बघेल पांच बार विधानसभा चुनाव जीते हैं, हालांकि 2008 के विधानसभा चुनाव में जरूर उन्हें हार मिली, और 2009 के संसदीय चुनाव में भी रायपुर सीट से उन्हें हार मिली, लेकिन 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा से बड़ी लीड से चुनाव जीता था।
Chhattisgarh Congress Candidate Lok Sabha List 2024: वहीं 2014 से 2019 तक के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भी अध्यक्ष रहे, लगातार विधानसभा चुनाव लड़ रहे भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देने को लेकर भी राजनीतिक गलियों में हलचल मच गई है, कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता यह तय मानकर चल रहे हैं कि राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल की जीत सुनिश्चित है, बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतार रही है और उन्हें लोकसभा सांसद प्रत्याशी का टिकट दे रही है. जिनमे भूपेश बघेल शामिल है.