जिला आरटीओ (RTO) में अवैध वसूली एवं आईडी का दुरुपयोग हुई शिकायत, 

 

जिला आरटीओ (RTO) में अवैध वसूली एवं आईडी का दुरुपयोग हुई शिकायत,

अरुण पुरेना,बेमेतरा। जिला परिवहन कार्यालय से निजी व्यक्ति रखकर अवैध रूप से वसूली एवं आगंतुकों से दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 10 निवासी अश्वनी कुमार तिवारी ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर एवं एसपी से शिकायत किया है। और संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मांग किया है। मीडिया से रूबरू होते हुए बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 10 के निवासी अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा की बेमेतरा जिला परिवहन कार्यालय में निजी व्यक्ति का हस्तक्षेप है। जहां अवैध रूप से वसूली का कार्य किया जा रहा है। वही परिवहन विभाग के बाबू की आईडी दलाल चला रहे हैं। वहीं आए दिन आम जनता से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने परिवहन मंत्री से मामले की शिकायत किए हैं। परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके अभाव में वर्तमान में भी अवैध वसूली जारी है। वही मामले को लेकर जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरोप बेबुनियाद है ऐशा कुछ भी नहीं है। कार्यालय में 2 आईडी संचालित होती है एक में वेरिफिकेशन और एक में एप्रूवल होता है। दलालों की कोई भूमिका नहीं है। व्यक्ति आवेदन करके सीधे लाइसेंस बनावा रहे है।