धीवर समाज के मिलन समारोह में समिलित होंगे वाणिज्य,श्रम व उद्योग कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन।

छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा में धीवर समाज द्वारा नववर्ष एवं पारिवारिक मिलन समारोह 20 जनवरी दिन शनिवार 2024 को जेआरसी क्लब एसईसीएल मानिकपुर कोरबा में रखा गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाणिज्य,श्रम व उद्योग कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन एव विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा रहेंगे।

इस कार्यक्रम की जानकारी धीवर समाज के जिला अध्यक्ष राजेश धीवर द्वारा दिया गया है।

 

error: Content is protected !!