बलौदाबाजार के मटिया पंचायत में भ्रष्टाचार के रिपोर्ट का खुलासा होने की कगार पर, कलेक्टर–एसडीएम–सीईओ–एसडीएम??

बलौदाबाजार के मटिया पंचायत में भ्रष्टाचार के रिपोर्ट का खुलासा होने की कगार पर, कलेक्टर--एसडीएम--सीईओ--एसडीएम??
बलौदाबाजार के मटिया पंचायत में भ्रष्टाचार के रिपोर्ट का खुलासा होने की कगार पर, कलेक्टर--एसडीएम--सीईओ--एसडीएम??

बलौदाबाजार के मटिया पंचायत में भ्रष्टाचार के रिपोर्ट का खुलासा होने की कगार पर, कलेक्टर–एसडीएम–सीईओ–एसडीएम??

राघवेंद्र सिंह/ बलौदाबाजार: बलौदाबाजार भाटापारा जिले के सिमगा का विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटिया का हाल बेहाल जैसा ही नजर आ रहा है कारण स्पष्ट यहां है कि लगातार 1 साल से ज्यादा अवधि होने के पश्चात भी आवेदन का निराकरण पूर्ण तरीके से अभी तक नहीं हो पाया है जिस विषय पर आवेदक के द्वारा लगातार जानकारी जुटाई जा रही है और आज दिनांक में भी कलेक्टर उसके बाद अनुविभागीयअधिकारी सिमगा के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिमगा के बाद अब कलेक्टर से मिलने की तैयारी है जहां पर वह चक्कर काटते हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री के गृह जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन कर रॉयल्टी चोरी का बड़ा खेल

और बता रहे हैं कि अभी तक कम ही देखा गया कि आवेदन का निराकरण उस तरह हुआ हो जिस तरह होना चाहिए था। ग्राम पंचायत मटिया में आवेदक के द्वारा बताया गया कि नाली निर्माण, आहता निर्माण और तारजाली तथा जमीन संबंधी मामलों को लेकर के सभी आला अधिकारियों को ऊपर से नीचे तक आवेदन की गई थी एक साल बीत जाने के बाद नहीं दिखाई देने पर बीच में भी उसने आवेदन दिया था।

अभी मैं यहां नया पदस्थ हुआ हूं और पूरी फाइल जांच कर लेता हूं फिर पूरी जानकारी आपको बता दी जाएगी –अंशुल वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सिमगा

और अभी तक मामला कितने स्थिति तक निराकरण में पूर्ण रूप से है वहां स्पष्ट नहीं हो पाया है जिस पर आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित दुबे तथा अनुविभागीय अधिकारी अंशुल वर्मा से बात की गई जिस पर उन्होंने प्रकरण का निराकरण होने तथा आवेदक को पूर्ण जांच की जानकारी देने की बात कही,अब देखने वाली की क्या जांच में पाया गया और क्या रिपोर्ट तैयार हुआ और अब क्या राजस्व मामले की भी जानकारी पूर्ण रूप से हो पाई या नहीं खबर अभी बाकी है वह अगले में प्रकाशित की जाएगी।

बलौदाबाजार में भ्रष्टाचार का खेल लगातार जारी, शिकायत के बाद भी कार्यवाही के नाम पर शून्य
बलौदाबाजार में भ्रष्टाचार का खेल लगातार जारी, शिकायत के बाद भी कार्यवाही के नाम पर शून्य

हमने जांच करके पूरी रिपोर्ट अनुविभागीयअधिकारी को भेज दीए है--अमित दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिमगा