Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Code of conduct : नहीं थम रही सरपंच और सचिव की मनमानी, आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद कर रहे मनमानी पढ़िये पूरा मामला

Img 20231010 Wa0064

Code of conduct : नहीं थम रही सरपंच और सचिव की मनमानी, आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद कर रहे मनमानी पढ़िये पूरा मामला

भ्रष्टाचार के चलते ग्राम पंचायत दशरमा के निर्मित सभी आंगनबाड़ी हो रहे जर्जर! आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद,,ग्राम पंचायत कार्यालय में पूर्व की भांति पुनः लगा मिला ताला

9 वर्ष से एक ही पंचायत में कार्यरत है सचिव, लगातार 2 बार का सरपंच कार्यकाल

Chhattisgarh Talk / चंद्रकांत वर्मा / Talk Special : बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दशरमा की भ्रष्टाचार की कहानी जो थमने का नाम नहीं ले रही है l सचिव, सरपंच के कार्यकाल में लगभग वर्ष 2019-20 में निर्मित तीनों आंगनबाड़ी केंद्र बहुत ही जर्जर हो चुके है l ग्राम पंचायत सचिव संगीता मिश्रा लगभग 9 साल से एक ही पंचायत में कार्यरत है जबकि आदर्श आचार संहिता के तहत हटाया जाना था और भ्रष्टाचार के तहत होनी थी कार्यवाही व वसूली l

बच्चों को बिठाने में दिक्कत

आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की कार्यकर्ता कलावती पैकरा ने बताया कि उक्त भवन के ठेकेदार सरपंच के पति अंगद यदु द्वारा निर्मित कराया गया है, भवन निर्माण कार्य के दौरान अंगद यदु ने बिना फ्लोरिंग किये सीधे टाईल्स को बिछाया था जिसके कारण जगह-जगह टाईल्स उखड़ एवं टूट रही है साथ ही सभी दिवालो से पानी रिसता है जिससे खाना बनाने सहित बच्चों को बिठाने में असुरक्षा होती है l पाईप लाईन का कार्य अधूरा है बोर से कनेक्शन भी नहीं है

चारों ओर गंदगी कीचड़, सिपेस

आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 में भी भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचाया गया जहां विद्युत कार्य हेतु 45 हजार का भुगतान किसी नारायण यादव के नाम से हुआ है वहा आज तक विद्युत मीटर ही नहीं लगा सिर्फ 4 पंखे और 3 लाईट लगा हुआ देखने को मिला l उक्त केंद्र की कार्यकर्ता प्रमिला पैकरा ने बताया कि भवन में टायलेट, पाईप लाइन आदि आज तक अपूर्ण है चारों ओर गंदगी कीचड़, सिपेस है

अत्यधिक जर्जर अवस्था

आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 जो कि पंचायत भवन से लगा हुआ है उक्त कार्य भी भ्रष्टाचार के चलते अत्यधिक जर्जर अवस्था में है जहां सभी दीवालो में सिपेस पानी आने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है l उक्त भवन में भी टाईल्स बिना फ्लोरिंग के बिछाया जाना प्रतीत हो रहा l

आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद ग्राम पंचायत कार्यालय में पूर्व की भांति पुनः लगा मिला ताला

सचिव संगीता मिश्रा, सरपंच कौशिल्या अंगद यदु से उक्त संबंध में जानकारी लेने हेतु जब ग्राम पंचायत भवन पहुंचे तो आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद पूर्व की भांति पुनः पंचायत भवन में ताला लगा हुआ मिला जिस पर दोनों से मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क करने की कोशिश की गई किन्तु दोनों ने मोबाईल नहीं उठाया l
उक्त संबंध में नये जनपद सीईओ एम.एल. मंडावी से भी मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क करने की कोशिश की गई किन्तु इन्होने भी अपना मोबाईल नहीं उठाया

सचिव, सरपंच की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी अनुसार लगातार हुए भ्रष्टाचार को प्रकाशित करने के बावजूद अब तक कार्यवाही ना होना भी प्रशासन की मौन स्वीकृति प्रतीत होने लगी है, जिससे महज 3 किलोमीटर दूरी के ग्राम पंचायत दशरमा में सचिव, सरपंच की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गया

Leave a Comment