Cleanliness campaign : स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म में हुई साफ-सफाई
Chhattisgarh Talk / नेमिष अग्रवाल / राजनंदगांव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश भर में एक घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस सिलसिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में सुबह 10 बजे से जिला प्रशासन ,रेलवे कर्मचारी रेलवे अधिकारी, स्काउट गाइड ,एनजीओ, और रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ स्कूल छात्रों की टीम राजनंदगांव रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म और रेलवे कॉलोनी की साफ-सफाई की . सभी ने मिलकर रेलवे स्टेशन और आसपास की गलियों और रेलवे पटरिया का प्लास्टिक एवं कचरा साफ किया।
Cleanliness campaign : राजनांदगांव रेलवे स्टेशन की सफाई के लिए नागपुर रेलवे मंडल से वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी प्रशांत टी नायक पहुंचे थे उन्होंने कहा ट्रेन में जो प्लास्टिक पॉलिथीन में खाने का और अन्य समान वितरण किया जा रहे हैं उस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। स्वच्छता के माध्यम से हम लोगों के मन में स्वच्छता का भाव पैदा करना चाहते हैं जिससे कि खुद लोग सफाई के लिए प्रेरित हो