Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Cleaning and Maintenance : बलौदाबाजार मोक्षधाम में नियमित साफसफाई एवं रखरखाव की मांग लेकर समिति के सदस्यों ने की कलेक्टर चंदन कुमार से मुलाकात 

Img 20230908 Wa0063(1)

Chhattisgarh Talk बलौदाबाजार : नगर के खोरसी नाला रायपुर मार्ग स्थित मोक्षधाम में साफ सफाई रखरखाव एवं सुरक्षा की दृष्टि से शिव मोक्षधाम सेवा समिति बलौदाबाजार के सदस्यों अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरवानी, सचिव बबलू साहू, कोषाध्यक्ष संजय नारायण केशरवानी, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक तिवारी, योगेश शुक्ल, नीलम दीक्षित, आनंद अग्रवाल ने कलेक्टर चंदन कुमार से मुलाकात कर नियमित कर्मचारी रखने एवं वहां की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने की मांग रखी | कलेक्टर महोदय ने हर सम्भव सहायता करने का भरोसा दिलाया |

विदित हो की खोरसीनाला स्थित मोक्षधाम नगर एवं आस पास के गांव में अंतिम संस्कार के लिए एकमात्र सुव्यवस्थित सुलभ सर्वसुविधायुक्त श्मशान घाट है जो देशी विदेशी पेड़ पौधों से आच्छादित है जहां छायादार वृक्ष राहत देते हैं अभी वर्तमान में जिसकी देखरेख समिति के सचिव बबलू साहू एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया जाता है |

Leave a Comment


CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बटन दबाकर किया कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ, बलौदाबाजार जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपये अन्तरित

CG News: पूरे राष्ट्र में छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश हैं जहाँ किसान खुश हैं, दुनिया की सबसे बड़ी गारेंटी जिसे कहते हैं मोदी की गारेंटी- कैबिनेट मंत्री टंक राम, बलौदाबाजार जिले के डेढ़ लाख से अधिक किसानों के खाते में 799 करोड़ 66 लाख रुपये अन्तरित

Read More »