clean tribute In Balod : राष्ट्रपिता को स्वच्छांजलि देने भाजपा सहित आम जनता ने किया श्रमदान, गंगा मैया मंदिर परिसर में की गई सफाई

clean tribute In Balod : राष्ट्रपिता को स्वच्छांजलि देने भाजपा सहित आम जनता ने किया श्रमदान, गंगा मैया मंदिर परिसर में की गई सफाई

Chhattisgarh Talk / आशीष राजपूत / बालोद न्यूज़ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पूर्व बालोद जिले के झलमला के मां गंगा मैया मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी एवं बड़ी संख्या में आम जनता ने मंदिर परिसर एवं आसपास सड़क किनारे स्वच्छता अभियान चलाया आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को सभी जनता से एक घंटे श्रम दान करने का आग्रह किया था जिसके परिणाम स्वरूप जिले में स्वच्छता को लेकर सभी जनता अपने अपने घरों से निकले

clean tribute In Balod : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘कचरा मुक्त भारत’ की परिकल्पना को साकार रूप देने के क्रम में आज एक अक्टूबर को प्रत्येक ज़िले वासी एक घंटे के स्वच्छता श्रमदान में सहभागिता निभा रहे हैं हमारा यह सामूहिक प्रयास राष्ट्रपिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर ‘स्वच्छांजलि’ अर्पित कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेशध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने हम सभी साथी आज सफाई करने घरों से निकले हुए हैं और स्पष्ट रूप से यहां पर मेगा स्वच्छता अभियान देखने को मिल रहा है।

clean tribute In Balod : स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के जिला संयोजक दुर्गानंद साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आज हम सभी मेगा स्वच्छता अभियान में उतरे हुए हैं और यहां पर हम वास्तविक स्वच्छता के साथ सभी को यह संदेश देना चाहते हैं की दैनिक जीवन में हमे स्वच्छता को अपना कर स्वयं के साथ साथ आसपास को स्वच्छ रखना चाहिए तभी हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची स्वछंजली दे सकते हैं महात्मा गांधी जी के 154 वी जयंती पर यह हमारी सच्ची स्वछंजलि है और यह एक जन आंदोलन के रूप लिया हुआ है, है तरफ स्वच्छता की बयार देखने को मिल रही है।

सड़क से लेकर मन्दिर तक सफाई

clean tribute In Balod : भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्रेम साहू ने बताया कि आज सड़क से लेकर मंदिर तक के सफाई भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने मिलकर की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सभी शासकीय गैर शासकीय धार्मिक संगठन सहित आम जनता बापू को श्रद्धांजलि देंगे निकली हुई है इस आयोजन में उनके साथ ज़िला पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू, ओबीसी प्रदेश सदस्य खिलेश्वरी साहू, दुर्जन साहू, जितेंद्र साहू, होनिल दत्त पटेल,पालक ठाकुर, गणेश साहू, देवघर साहू, लोकेश श्रीवास्तव, मोहिनी देवांगन, सतानंद साहू, चित्रसेन साहू,बालचंद साहू, दानेश्वर मिश्रा, बहुर नेताम, पार्थ साहू, हरीश साहू, रामेश्वर पटेल, राकेश यादव, सहित बड़ी संख्या में आम जनता इस स्वच्छंजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।