Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarhiya Sarv Samaj : छत्तीसगढ़िया के हितों को ध्यान में रखने वाले प्रत्याशियों का चयन करें राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी” छत्तीसगढ़िया सर्व समाज

Img 20231003 Wa0061

Chhattisgarhiya Sarv Samaj : छत्तीसगढ़िया के हितों को ध्यान में रखने वाले प्रत्याशियों का चयन करें राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी” छत्तीसगढ़िया सर्व समाज

जिला महासचिव बने के के साहू एवं श्रीमती शैल सेन को प्रदेश में उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ तथा गणेश प्रसाद जायसवाल को जिला प्रवक्ता की दी गई जिम्मेदारी

Chhattisgarh Talk / केशव साहू / कसडोल : छत्तीसगढ़िया सर्व समाज का बैठक गायत्री मंदिर परिसर लवन रोड बलौदा बाजार में आहुत की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष के साथ-साथ जिले के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में विभिन्न समाज के प्रतिनिधिगण शामिल हुए।

Chhattisgarhiya Sarv Samaj : जिला अध्यक्ष श्री कुशल वर्मा जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति के द्वारा बताया गया कि आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनाव प्रदेश में होने वाला है जिसमें केंद्रीय राजनीतिक पार्टी छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को वंचित करके अन्य प्रदेश या जिलों से आए व्यक्तियों को टिकट देकर के अपने प्रत्याशी के रूप में खड़े करते हैं, जिससे पैराशूट लैंडिंग करने वाले प्रत्याशी छत्तीसगढ़िया समाज के व्यक्तियों के हितों को नजर अंदाज करते हुए अपने परिवार और अपने इष्ट जनों के विकास में कार्य करते हैं।

Chhattisgarhiya Sarv Samaj : ऐसे समय में केंद्रीय राजनीति पार्टी को स्थानीय एवं योग्य प्रत्याशी का चयन करके मैदान में उतारने से छत्तीसगढ़िया सर्व समाज एकजुट होकर के चुनाव में सहयोग करेगी यदि किसी बाहरी प्रत्याशी और जो अपने निजी स्वार्थ को लेकर के कार्य किए हैं, को प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरेगी तो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज बैठक में आगे की रणनीति तैयार करेगी। निश्चित ही हमें ऐसे व्यक्ति का चयन करना चाहिए जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में कार्य करें। विभिन्न समाज से आए समाज प्रमुखों ने भी अपना-अपना मत व्यक्त किया।

Chhattisgarhiya Sarv Samaj : नवनियुक्त पदाधिकारी को हार्दिक बधाई दिया गया। के के साहू नव नियुक्त जिला महासचिव छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के द्वारा बताया गया कि उच्च पदाधिकारी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़िया के विकास के लिए सतत प्रयास रत रहूंगा साथ ही आगे छत्तीसगढ़िया सर्व समाज का जो भी निर्देश रहेगा उसकी यथासंभव पूर्ण करने का प्रयास करूंगा

Chhattisgarhiya Sarv Samaj : बैठक में प्रमुख रूप से कुशल वर्मा जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया सर्व समाज, श्री पुहुपरम वर्मा संरक्षक, रेवाराम साहू संरक्षक, के के वर्मा संस्कृति प्रमुख, श्री रामलाल साहू सचिव, श्री सूरज पटवा हरिशंकर सेन जिला अध्यक्ष सेन समाज लवन राज, खोडास राम कश्यप, गणेश प्रसाद जायसवाल, महेंद्र वर्मा, मुरलीकांत यदु , देवेंद्र साहू सीताराम साहू , मोहन बंजारे जिला प्रवक्ता, श्री राम कुमार यादव श्री पूहूपराम यदु संरक्षक, श्री मुनीष कुमार निर्मलकर, श्री धनेश्वर निर्मलकर, श्रीमती कविता सेन, श्री लेख राम साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़िया सर्व समाज, श्री संजय साहू , देवेंद्र चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष सतनामी समाज, दीपक घृतलहरे जिला सचिव सतनामी समाज, लोकेश वर्मा , गोपाल वर्मा , चंद्रकांत यदु ,भुवनेश्वर श्रीवास जिला अध्यक्ष सेन समाज, रेवाराम साहू की कार्यकारी जिला अध्यक्ष, देव प्रसाद वर्मा, देवेश वर्मा, सोनू साहू, दीनबंधु देवांगन संतोष यादव अखिल भारतीय यादव समाज अध्यक्ष के साथ-साथ भारी संख्या में प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment