Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarh Talk Exclusive News  नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर स्कूली बच्चे, आजादी के इतने सालों बाद भी नहीं बना आवा गमन का कोई साधन

Img 20230926 Wa0031

Chhattisgarh Talk Exclusive News  नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर स्कूली बच्चे, आजादी के इतने सालों बाद भी नहीं बना आवा गमन का कोई साधन

 

Chhattisgarh Talk Exclusive News / हेमेन्द्र कारफार्मा / मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड खड़गवां के बेलबहरा गांव में बच्चे स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को विवश हैं। ग्राम पंचायत के इन ग्रामीणों की सुनवाई पिछले 2 दशक से भी अधिक समय से नहीं हो पाई है। शिक्षा पाने का अधिकार सभी को है, लेकिन नदी पर पुल नहीं होने की वजह से मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जल स्तर बढ़ने के बाद स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। यह आलम है मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के ग्राम पंचायत बेलबहरा का। यहां बच्चे स्कूल जाने के लिये जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं।

Chhattisgarh Talk Exclusive News इन ग्रामीणों की सुनवाई पिछले 2 दशक से भी अधिक समय से नहीं हो पाई है। ऐसा नहीं है कि इस गांव में कोई स्कूल नहीं है यहां स्कूल तो है पर वह प्राथमिक स्तर का है माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के लिए यहां के बच्चे अन्य ग्राम पंचायत पर आश्रित है। यहां के बच्चों को माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के लिए भी दूसरे गांव में जाना पड़ता है।

Chhattisgarh Talk Exclusive News कई बच्चे रोजाना नेवरी धार नदी को पार करके ग्राम पंचायत फुनगा के मिडिल स्कूल में जाते हैं। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 40 किमी की दूरी पर बेस इस गांव में 250 से अधिक ग्रामीण परिवार निवास करते हैं। अब इस गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नेवरी नदी के धार से एक छोर से दूसरे छोर की तरफ जाते हैं, लेकिन कभी-कभी नदी पार करते वक्त दुर्घटनाएं भी होती हैं। इस नदी पर पुल निर्माण करने की लंबे समय से ग्रामीणों की मांग है।

 हाथों में चप्पल कंधे पर बैठा

Chhattisgarh Talk Exclusive News ऐसा नहीं कि इन बच्चों के पंचायत में स्कूल नहीं है, लेकिन जो स्कूल है वो प्राथमिक स्तर का है, मिडिल स्कूल उनके गांव से करीब 5 किमी दूर ग्राम पंचायत में स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए इनके पास कोई साधन नहीं है। लिहाजा ये की पंचायत में बने स्कूल में पढ़ने जाते है लेकिन इस बीट उन्हें नेवरी घार नदी को रोजाना पार करना पड़ता है। तस्वीरे जिले के दूरस्थ गांव बेलहरा स्थित नेवरी धार दी की है, जहां बेलबहरा गांव के कई बच्चे रोजाना जान जोखिम में डालकर मिडिल स्कूल में पढ़ने लगा पंचायत के स्कूल में जाकर पढ़ाई करने के लिए विवश है।

 जानकारी ली जा रही है

Chhattisgarh Talk Exclusive News जितेन्द्र गुप्ता बीईओ खड़गवां ने बताया की इस समस्या के संबंध में जानकारी ली जा रही है उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। निराकरण लिए जाएगा -जितेन्द्र गुप्ता BEO

Leave a Comment