Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarh: सागौन पेड़ काटकर रेत माफियाओं ने बनाया रास्ता, छत्तीसगढ़ में इस जगह रेत घाट में मशीन से उखाड़े सागौन के दर्जनों पेड़

Chhattisgarh News: सागौन पेड़ काटकर रेत माफियाओं ने बनाया रास्ता, छत्तीसगढ़ में इस जगह रेत घाट में मशीन से उखाड़े सागौन के दर्जनों पेड़
Chhattisgarh News: सागौन पेड़ काटकर रेत माफियाओं ने बनाया रास्ता, छत्तीसगढ़ में इस जगह रेत घाट में मशीन से उखाड़े सागौन के दर्जनों पेड़

Chhattisgarh: सागौन पेड़ काटकर रेत माफियाओं ने बनाया रास्ता, छत्तीसगढ़ में इस जगह रेत घाट में मशीन से उखाड़े सागौन के दर्जनों पेड़

सागौन के दर्जन भर पेड़ को मशीन से काट कर रेत माफियों ने बनाया रास्ता विधायक संदीप साहू ने कार्यवाही करने दिए डीएफओ को निर्देश

पहंदा रेत घाट में रेत निकालने रविवार को चेन माउंटेन मशीन से उखाड़े पेड़

पनमेश्वर साहू/बलौदाबाजार: रेत माफियों के हौसले कितना बुलंद है वो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की वे अवैध रेत खनन और उत्खनन के रास्ते में जो भी उसे वो किस तरह से निपट सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण बलौदा बाजार जिला के कसडोल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पलारी ब्लाक के ग्राम पंचायत दतान खैरा के आश्रित ग्राम पहंदा रेत घाट से रेत निकालने ठेकेदार ने चेन माउंटेन मशीन से नदी तक रास्ता बनाने के लिए रास्ते में लगे सागोन पीएल प्लांट से बड़े बड़े इमारती लकड़ी को काट कर गायब कर दिया जब ग्रामीणों ने सागोन प्लांट में जाकर देखा तो रेत माफियों द्वारा नदी तक रास्ता बनाने दर्जन भर से अधिक सागोन पेड़ काट कर गायब कर दिया है। जिसका ठूठ रास्ते भर दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़े- गोल माल हैं भई सब गोल माल हैं: घरेलू गैस ना मिलने से उपभोक्ता परेशान, ब्लैक में सिलेंडर खरीदने उपभोक्ता मजबूर??

अधिकारियों ने ग्रामीणों की नही सुनी तो विधायक से की शिकायत 

जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी खनिज अधिकारियों के देकर कार्यवाही की मांग की उसके 24 घंटे बाद भी कोई भी अधिकारी कार्यवाही करना तो दूर घटना स्थल पर जाकर देखना भी मुनासिब नहीं समझा तब गांव वालो ने इसकी शिकायत विधायक संदीप साहू कसडोल से किया जिस पर तत्काल एक्शन में आते ही विधायक संदीप साहू ने अधिकारियों को उक्त मामले में कार्यवाही के निर्देश देते हुए कड़े लहजे में कहा की वे किसी भी सूरत में अवैध कार्यों को बर्दास्त नही करेंगे और एक बात को अगर अधिकारियों को बार बार बोलना पड़े तो वो समझ ले अधिकारियों के खिलाफ भी मोर्चा खोलने में परहेज नहीं होगी।

वही विधायक संदीप साहू ने कहा की एक आम आदमी की शिकायत पर अधिकारी कर्मचारी अगर ध्यान नहीं देंगे तो वो इसकी शिकायत अपने जनप्रतिनिधि से करने मजबूर हो जाते हैं जो की अच्छी बात नही की जनता अधिकारियों की शिकायत करें

इसे भी पढ़े- ड्रायविंग लायसेंस है परंतु नौकरी कर रहे हैं आंख से दिव्यांग वाली!! छत्तीसगढ़ में इस जगह फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से करता हैं सरकारी नौकरी?

रेत खनन के नियमो का धज्जियां उड़ा रहे रेत माफिया

रेत खनन और परिवहन के लिए शासन का स्पष्ट नियम है जो पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे और प्रभावित भी न करे मशीन से खनन और शाम 6 बजे के बाद रेत खनन पूरी तरह प्रतिबंध है लेकिन रेत माफियों द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से 24 घंटे मशीन से रेत खनन किया जाता है। जबकि रेत खनन से नदी कर प्रवाह भी प्रभावित नही होने चाहिए तीन मीटर से अधिक रेत खनन नही होना है ,नदी किनारे कटाव नही होना चाहिए,रेत खनन सिर्फ मजदूरों द्वारा ही किया जाना है पर इन नियमों का बलौदा बाजार जिले में कही भी पालन नहीं हो रहा है।

इसे भी पढ़े- वाह क्या सिन हैं साहब👉🏻 शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

बल्दा कछार से अवैध रेत खनन पर कार्यवाही के निर्देश दिए विधायक 

वही कसडोल विधायक संदीप साहू ने अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पहंदा और बलदा कछार घाट में हो रहे अवैध खनन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं वही सागोन पेड़ काट कर गायब और रास्ता बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही एवम मशीन जप्त करने के निर्देश दिए हैं।

सेक्स स्कैण्डल कांड के आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही बलौदाबाजार पुलिस प्रसासन, डेढ़ महीने पहले हुई थी एफआईआर, पुलिस पर उठ रहे सवाल? -sex scandal case In Chhattisgarh

Leave a Comment