Chhattisgarh Ratna : 8 साल के लिटिल चेम्प तनिष्क ने दिखाया गायकी का जादू डिप्टी सीएम द्वारा छत्तीसगढ़ रत्न से हो चुके है सम्मानित
Chhattisgarh Talk / लखेश्वर यादव / जांजगीर चांपा: जिलें के रमन नगर वार्ड 18 में नव रात्रि का पर्व धूम धाम के साथ मनाया जा रहा हैं. यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की गई. और प्रतिदिन सुबह और शाम 8 बजे माता की मंगल आरती की जा रही है और आरती के बाद माता के सेवा गीत का आयोजन किया जाता हैं, इस सेवा गीत में बिलासपुर से आए नन्हे कलाकार तनिष्क वर्मा ने सिंथेसाइजर बजाते हुए भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. 8 साल के नन्हे कलाकार की प्रस्तुति देख कर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए और तनिष्क की अवाज में दर्शक झूम उठे.
8 साल के तनिष्क ने सुनाया राम कथा
बिलासपुर के रहने वाले तनिष्क वर्मा ने जांजगीर के रमन नगर में माता के सेवा गीत गाने नन्हा कलाकार तनिष्क ने सिंथेसाइजर बजाते हुए श्री राम कथा गायन के रूप में सुनाया जिसमे “हम कथा सुनते राम सकल गुण गान की, ये रामायण हैं पुण्य कथा श्री राम की”, “भारत का बच्चा बच्चा जै जै श्री राम बोलेगा”, और “राधिका गोरी से मैया करा दे मेरो व्याह” के साथ कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी है. तनिष्क वर्मा की गायकी और वादन शैली देखने और सुनने के बाद दर्शकों ने खूब सराहना की और आचार संहिता लगने के कारण नियम का पालन करते हुए 10 बजे रात तक गाने में झूमते रहे.
तनिष्क ने 5 साल की उम्र से शुरू की गायकी
8 साल के नन्हे कलाकार तनिष्क वर्मा से बचपन से ही संगीत के प्रति रुझान रहा, बिलासपुर का तनिष्क अभी तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता हैं, और पांच साल की उम्र से गायकी और सिंथेसाइजर बजाने के प्रति लगाव रहा और कोरोना काल में जांजगीर में मामा सिंथेसाइजर प्लेयर अमित अम्बस्ट के पास सिंथेसाइजर सीखना शुरू किया और लीडिंग के साथ कार्डिंग की कला सीखा कर सिंथेसाइजर गिफ्ट किया. जिसके बाद तनिष्क ने बिलासपुर में अपने संगीत गुरु आशीष किशोरिया से सिथेसाइजर बजाने की शिक्षा ली और गुरु गणेश मेहता से गायकी की शिक्षा ले रहा हैं.
डिप्टी सीएम द्वारा छत्तीसगढ़ रत्न से हो चुके है सम्मानित
तनिष्क के पिता संजय वर्मा शिक्षक हैं और माता विनीता वर्मा गृहणी हैं. अपने बेटा के इस कला को देखने और संगीत के प्रति लगाव को देख कर उसे आगे बढ़ाने शुरू किया और अब तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में तनिष्क की प्रस्तुति दे चुके हैं, बिलासपुर के मुकेश नाइट्स में प्रथम पुरस्कार से नवाजा जा चुका हैं और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित भी किया हैं. तनिष्क ने पंजाबी और दूरदर्शन में भी अपनी प्रस्तुति दी हैं.