Chhattisgarh News: प्रवेश गेट के सामने वाहनों की गहमागहमी से परेशानी: सांई कालोनी मे जद्दोजहद एवं अव्यवस्था की मार, वाहनों की गहमागहमी एवं ठहराव से बचाव की गुहार
प्रवेश गेट के सामने वाहनों की गहमागहमी से परेशानी
अमृत साहू / भाटापारा न्यूज़: अव्यवस्थाओं के शहर जहां पीड़ा और परेशानी विभिन्न प्रकल्पों मे सर चढ़कर बोलती हुई प्रतीत होती है एवं गुहार के बावजूद सुनवाई की गूंज सुनाई नहीं देती है,कुछ ऐसा ही मसला भाटापारा के सांई कालोनी मे नजर आ रहा है, एवं विगत तीन चार वर्षों से परेशानी के निराकरण की गुहार के बाद भी परेशानी ज्यों की त्यों बनी हुई नजर आ रही है।
वाहनों की गहमागहमी एवं ठहराव की पीड़ा
होली के दिन घर मे खड़ी कार मे आग लगाये जाने की घटना से चर्चा मे आये नगर के सांई कालोनी की एक बार पुनः जमकर चर्चा हो रही है,एवं यह कालोनी चर्चा का विषय इसलिए बन रहा है, कि इस कालोनी के गेट मे वाहनों की गहमागहमी एवं ठहराव की स्थिति के चलते दुर्घटना की संभावना बनना एवं उक्त परिस्थिति के मद्देनजर कालोनी वासियों का आंदोलित होना,लेकिन तीन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी इस दिशा मे कोई सुनवाई नहीं होना और न ही प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जाना आज चर्चा का विषय बना हुआ है।
विभिन्न प्रकल्पों मे की गयी गुहार
सांई कालोनी के गेट के सामने संचालित दुकानों के वाहनों की अनाधिकृत रुप से प्रवेश एवं ठहराव जिसके चलते रास्ते के संकरापन का बढ़ना एवं आने जाने वाले कालोनी वासियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना का बढ़ना के मद्देनजर कालोनी वासियों द्वारा इस दिशा मे 2019से संघर्ष जारी है,एवं कालोनी वासियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन शहर थाना प्रभारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी एवं जिलाधीश को भी प्रेषित किया जा चुका है तथा विडम्बना निराकरण की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन अभी तक इस दिशा मे निराकरण की पहल नही दिखाई दी है एवं समस्या ज्यों की त्यों नजर आ रही है।
अव्यवस्था निराकरण मे उदासीनता
उपरोक्त परिस्थिति के निराकरण नहीं होने एवं सांई कालोनी वासियों द्वारा विडम्बना मे जीवन बसर करने को आम जनमानस द्वारा सीधे तौर पर अव्यवस्था निराकरण मे उदासीनता के तौर पर देखा जा रहा है,गौरतलब है, कि सांई कालोनी मे सांई बाबा का मंदिर भी है।
जिसके चलते उक्त कालोनी मे कालोनी वासियों सहित नगर के लोगों का भी आने जाने का सरोकार है, साथ ही साथ गुरुवार के दिन वहां विशेष आयोजन भी होता है, जिसमें श्रद्धालुओं की अच्छी संख्या रहती है, और इस विडम्बना के चलते परेशानी सभी को झेलनी पड़ती है, इसी के चलते कालोनी वासियों सहित नगर के आमजनमानस के बीच भी यही स्वर प्रबल हो रहा है कि कालोनी के गेट मे वाहनों के ठहराव एवं गेट के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाकर यातायात व्यवस्थिकरण की दिशा मे प्रशासन द्वारा कदम बढ़ाया जाए।