Chhattisgarh News: 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में बदलेगा स्कूल संचालन का समय, आदेश हुआ लागू देखे
Chhattisgarh News: प्रदेश में गर्मी धीरे धीरे अपने पूरे शबाब में पहुंच चुका है और दोपहर की प्रचंड गर्मी अब लोगों को झुलासने की ओर बढ़ते जा रही है आने वाले दिनों में इसका प्रकोप और भी बढ़ेगा । स्कूलों में अब केवल वही बच्चे जा रहे हैं जिनकी परीक्षाएं शेष हैं फिर वह चाहे लोकल एग्जाम दे रहे बच्चे हो या ओपन एग्जाम।
Chhattisgarh News: CGBSC Exam सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और मूल्यांकन का कार्य जारी है । इधर शिक्षक स्कूलों में पूर्व की तरह ही निर्धारित समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं लेकिन 1 अप्रैल से शाला संचालन का समय बदल जाएगा, हालांकि इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पृष्ठांकन किया हुआ पत्र जारी कर देना था जो की एकाध जिले को छोड़कर अभी तक नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही वह जारी हो जाएगा ऐसी उम्मीद है, क्योंकि 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी द्वारा जारी किया गया स्थाई आदेश आज भी लागू है और उसमें किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं हुआ है, ऐसे में वही आदेश लागू होगा जिसके अनुसार 1 अप्रैल से शालाएं सुबह 7:30 से 11:30 तक लगेगी।
Chhattisgarh News: आपको बता दें कि सचिव ने यह पत्र जारी करते समय अन्य सभी पुराने आदेशों को अधिक्रमित करते हुए यह स्थाई आदेश जारी किया था इसका सीधा सा मतलब यह है कि यह कोई एक सत्र के लिए नहीं बल्कि आने वाले सभी सत्र के लिए जारी किया गया आदेश था । देखें आदेश की प्रतिलिपि…..