Chhattisgarh News: महासमुन्द पुलिस एवं सायबर सेल की सट्टे पर बडी कार्यवाही, खातों में 10 करोड़ का हुआ ट्रांजेक्शन

Chhattisgarh News: महासमुन्द पुलिस एवं सायबर सेल की सट्टे पर बडी कार्यवाही, खातों में 10 करोड़ का हुआ ट्रांजेक्शन
Chhattisgarh News: महासमुन्द पुलिस एवं सायबर सेल की सट्टे पर बडी कार्यवाही, खातों में 10 करोड़ का हुआ ट्रांजेक्शन

 विकास शर्मा महासमुंद

Chhattisgarh News: महासमुन्द पुलिस एवं सायबर सेल की सट्टे पर बडी कार्यवाही, खातों में 10 करोड़ का हुआ ट्रांजेक्शन

ऑनलाइन सट्टा पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही… ।

250 से अधिक खातों में 10 करोड़ का हुआ ट्रांजेक्शन…।

चालू खाते में 5 लाख को किया गया फ्रीज….।

छत्तीसगढ़ के आरोपी झारखण्ड में बैठकर खिला रहे थे सट्टा..।

भिलाई, जांजगीर और महासमुंद के निवासी हैं आरोपी..।

250 से अधिक खातों में 10 करोड़ का लेनदेन

आरोपियों के द्वारा दिए गाए आईडी में 250 से अधिक खातों में 10 करोड़ रुपए के लेनदेन की जानकारी मिली है। साथ ही आरोपियों के पास से वर्तमान में 5 चालू खाता में 5 लाख रुपए मिला। पुलिस टीम द्वारा उक्त बैंक खातों को फ्रीज कराया गया है।

इसे भी पढ़े- छुईपाली व ढांक टोल प्लाजा टैक्स फ्री हो नहीं तो उग्र प्रदर्शन – संजय चौधरी

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा आईपीएल पर महासमुंद पुलिस और सायबर सेल ने बड़ी कार्यवाही की है….

APPA बुक एप पर आरोपी ऑनलाइन सट्टा चल रहा था…

250 से अधिक खातों में 10 करोड का ट्राजेक्शन हुआ है…

महासमुन्द पुलिस ने आरोपियों के 5 चालू खाता में 5 लाख रूपये को भी फ्रीज कराया है…

पुलिस टीम ने झारखण्ड में ऑनलाईन क्रिकेट मैच खिलाते एक नाबालिग सहित 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है..

आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 13 मोबाईल, 20 सीम कार्ड, 1 पास और 3 चेक बुक जब्त किया गया है..।

पुलिस को जानकारी मिली की महासमुंद में एक व्यक्ति मोबाईल से आनलाईन IPL सट्टा खिला रहा है…

सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके माध्यम से अन्य आरोपियों को झारखंड से पुलिस व साइबर की टीम ने गिरफ्तार किया है। मामले में एक नाबालिग सहित 6 आरोपी शामिल हैं। आरोपियों द्वारा एप्पा बुक एप नामक साइट से पैसे लगाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। पुलिस को 250 से अधिक खातों में 10 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का सबूत मिला है। वहीं 5 चालू खाते में 5 लाख रुपए फ्रीज किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार 9 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के सुभाष नगर में एक व्यक्ति अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसों का दांव लगाकर आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहा है। पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर रेड किया। मौके पर एक व्यक्ति मिला, जिससे नाम-पता पूछने पर वार्ड-22 सुभाष नगर निवासी साकेत साहू (25) होना बताया। उसके कब्जे से एक मोबाइल व 1700 रुपए जब्त किया गया। उसके मोबाइल को चेक करने पर एप्पा बुक एप नामक साइट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करना व हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाना पाया गया। साकेत साहू ने मोबाइल में एप से सट्टा खिलाना व अपने बैंक अकाउंट को किसी अन्य व्यक्ति को देना स्वीकार किया।

पुलिस ज़ब मौक़े पर दबिश देकर मोबाइल की चेकिंग की तो APPA बुक एप नामक साईट के माध्यम से आनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया…

एप्पा बुक के माध्यम से खेल रहे थे ऑनलाइन सट्टा

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपियों द्वारा एप्पा बुक एप नामक साइट से पैसा लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रह था। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 13 मोबाइल, 20 नग कार्ड, 1 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी तो जानकरी मिली की एक बड़ा गिरोह इस खेल में है शामिल ..।

पुलिस टीम ने जिला जमशेदपुर, झारखण्ड में जाकर की रेड कर 4 आरोपियों को धरदबोचा..।

अन्य की पतासाजी करने पुलिस टीम पहुंची झारखंड

विवेचना के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस टीम घाटशीला जिला जमशेदपुर झारखंड पहुंची। वहां रेड कार्रवाई करते हुए मौके पर 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर सेक्टर 11, एचएसीएल कॉलोनी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग निवासी राहुल शर्मा (22), वार्ड-5 केकराघाट धुरकोट जिला जांजगीर-चांपा निवासी मुकेश चौहान (22), वार्ड-16 सुभाष नगर महासमुंद निवासी जोगेंद्र छुरा (30) और एक नाबालिग होना बताया।

गतिविधियों पर पैनी निगाहः एएसपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने बताया कि जिले में आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा-पट्टी जैसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने व कार्रवाई करने के लिए जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों और साइबर सेल की टीम को निर्देशित किया गया है। सभी क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी दौरान पुलिस ने एक सट्टा रैकेट को पकड़ा है।

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department

सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के भिलाई, जांजगीर और महासमुंद के ही निवासी है जो झारखण्ड में बैठकर सट्टा खिला रहे थे…।

सभी आरोपियों की उम्र 22 से 30 साल के बीच है..।

थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 7, 8 छत्तीसगढ जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है….।

ड्रायविंग लायसेंस है परंतु नौकरी कर रहे हैं आंख से दिव्यांग वाली, छत्तीसगढ़ में इस जगह फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से करता हैं सरकारी नौकरी? -Government Job with fake handicapped certificate in Chhattisgarh