Chhattisgarh News: सीमेंट फैक्‍ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??

Chhattisgarh News: सीमेंट फैक्‍ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??
Chhattisgarh News: सीमेंट फैक्‍ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??

Chhattisgarh News: सीमेंट फैक्‍ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??

बालगोविंद मार्कण्डेय/बलौदाबाजार: स्थानीय अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र अपनी परिधि के गांव में बसे वासिदो के सांसों में रात को डस्ट छोड़कर जहर घोलने का काम कर रही है संयंत्र रात्रि 10:00 बजे के बाद डस्ट, फ्लाईएस व कोयले के बारिक कण छोड़कर वातावरण को दूषित कर रही है। साथ ही स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारी में धकेलने का काम कर रही है। संयंत्र प्रतिदिन भारी मात्रा में डस्ट छोड़कर वातावरण में मौजूद प्राण वायु को दूषित कर रही हैं। संयंत्र अपने आसपास के लोगों के सांसों में स्लो पाइजन (धिमा जहर) घोल रही है। जिसके कारण ग्रामीण श्वास संबंधी बीमारियों के चपेट में आकर असमय मौत के गाल में समा रहे हैं।

सीमेंट फैक्ट्री रोजाना छोड़ रहा डस्ट 

सीमेंट संयंत्र द्वारा भारी मात्रा में रोजाना डस्ट छोड़ा जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानियों का सबक बना हुआ है। संयंत्र द्वारा रात में छोड़े गए डस्ट को सुबह संयंत्र प्रभावित क्षेत्र में आसानी से देखा जा सकता है गांव के घरों में फर्श पर, पक्की घरों के छतों पर व तालाबों के ऊपर पानी में डस्त की मोटी परत आसानी से देखी जा सकती है। तालाब का पानी संयंत्र से निकलने वाले डस्ट के कारण प्रदूषित होते जा रहा है जिससे इसमें स्नान करने वाले लोगों को चर्म रोग, खुजली शिकायत की शिकायत होने लगी है।

संयंत्र डस्ट से बीमारियां फैलने का खतरा

इसके अलावा बड़े-बड़े पेड़ों के पत्तों पर डस्ट की मोटी परत जमी हुई है। स्थानीय लोग रात में सोते वक्त ऑक्सीजन कम डस्ट ज्यादा फांक रहे हैं। संयंत्र से निकलने वाले डस्ट आक्सीजन के साथ घुलकर रात में सो रहे लोगों के सांशो के माध्यम से फेफड़ों में जा रही है । रात में सो रहे लोगों के नाक में सुबह डस्ट की काली परत को भी आसानी से देखी जा सकती है। संयंत्र से निकलने वाला डस्ट सांसों के माध्यम से लोगों के गले में जमने लगा है। जिससे लोगों को फेफड़े संबंधित बीमारियों व सर्दी, खांसी, एलर्जी, जैसी बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा संयंत्र से निकलने वाले प्रदूषण से लोगों में दमा जैसे बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है।

संयंत्र से छोड़ा गया डस्ट तालाब के पानी के उपर जमा हूआ
संयंत्र से छोड़ा गया डस्ट तालाब के पानी के उपर जमा हूआ

खेतिहार जमीन होते जा रहे बंजर

संयंत्र से निकलने वाले प्रदूषण से खेतिहर जमीन बंजार होते जा रही है संयंत्र का डस्ट खेतिहर जमीन मैं गिरकर जमीन के सतह पर जम रही है। जिससे जमीन का उपजाऊ पान खत्म होते जा रहा है जिस जमीन में किसान प्रति एकड़ 25 से 30 बोरा धान की फसल उपजाया करता था। आज वहां 15 से 16 बोरा ही धान की फसल हो पा रही है। जमीन का उपजाऊ पान संयंत्र से निकलने वाले डस्ट के कारण धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है। संयंत्र के डस्ट से फसलों को कई प्रकार की बीमारियों से जूझना पड़ता है। जिससे संयंत्र के परिधि में कृषि करने वाले कृषकों की चिंता बढ़ गई है।

इसे भी पढ़े- राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ में निकली बंफर भर्ती, यहां करे आवेदन

आस-पास के ग्रामीणों को हो रही समस्या

संयंत्र से निकलने वाले प्रदूषण के कारण ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं द्वारा पारंपरिक बडी, पापड़ बनाना बंद हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बताती है कि कभी बड़ी, पापड़ के बहाने मुहल्ले सभी महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर सुख दुख बातें के साथ बड़ी पापड़ बनाने का भी काम हो जाता था परंतु संयंत्र के डस्ट के कारण बड़ी पापड़ बनाना बंद हो गया है ।

शिकायत होने के बावजूद संयंत्र अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सोए हुए

संयंत्र से निकलने वाले डस्ट से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्राम भद्रापाली है जो संयंत्र के बाउंड्री वॉल से लगा हुआ है। ग्राम भद्रापाली संयंत्र के काफी करीब होने के कारण ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन,शासकीय प्राथमिक शाला भवन व पूरा गांव इसके चपेट में आ जाता है। जिसके कारण ग्रामीणो काफी रोष व्याप्त है। ऐसा नहीं कि इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा संयंत्र के अधिकारीयों से नहीं किया गया हो शिकायत होने के बावजूद संयंत्र अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सोए हुए हैं। समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है।

बलौदाबाजार जिले में नही हैं प्रदूषण नियंत्रण विभाग

ज्ञात हो कि बलौदा बाजार भाटापारा जिला बनने के 12 वर्ष बीत जाने के बाद जिले में प्रदूषण नियंत्रण विभाग की स्थापना नहीं किया गया है। जिले वासियों को सीमेंट संयंत्रो से होने वाले प्रदूषण की जानकारी से वंचित रखा गया है। जबकि जिले में विशव स्तरीय सीमेंट संयंत्रों के 10 से 12 युनिट स्थापित है । जिले वासियों व सीमेंट संयंत्र प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायत सुनने वाले प्रदूषण नियंत्रण विभाग जिले से 12 सालों गायब रहना जिले वासियों व ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है । जिले में प्रदूषण नियंत्रण विभाग नहीं होने के कारण सीमेंट संयंत्रों के अधिकारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। फलस्वरूप संयंत्र प्रभावित क्षेत्रों में काफी ज्यादा मात्रा में संयंत्र डस्ट छोड़कर प्रदूषण फैला रही है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत भद्रापाली के सरपंच रामलाल धुव्र ने कहा कि संयंत्र के डस्ट से पूरा गांव डूब जाता है शिकायत करने पर संयंत्र के अधिकारी कुछ जवाब नहीं देते हैं बार बार फ़ोन करने के बावजूद फ़ोन नहीं उठाते हैं।

इस संबंध में अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र के एच आर एम भुपेंद्र ठाकुर को लगातार एक सप्ताह से हमारे बलौदाबाजार संवाददाता बालगोविंद मार्कण्डेय सप्ताह भर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया है परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया। यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने फोन नहीं उठाया हो कई बार संयंत्र में दुर्घटना हो जाने पर जानकारी लेने के लिए फोन करने के मौजूद उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिले के नए कलेक्टर साहब दीपक सोनी हमारी खबर प्रकासन के बाद क्या संज्ञान लेंगे? छ्त्तीसगढ़ सरकार क्या बलौदाबाजार जिले में प्रदूषण नियंत्रण विभाग की स्थापना करेगी?

सुनिए साय सरकार…बच्चों की पुकार, स्कूल भवन जर्जर, स्कूल पहुंच मार्ग नहीं हैं पक्का? जान जोखि में डालकर पढ़ रहे बच्चे, School building very bed condition