Chhattisgarh Election2023 : जोगी कांग्रेस जे में 130 युवाओं ने दामन थामा है, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही पार्टियों में आना-जाना लगा है
Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग भिलाई न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही पार्टियों में आना-जाना लगा है इसके तहत जोगी कांग्रेस जे में 130 युवाओं ने दामन थामा है,अहिवारा प्रभारी ऋषि टंडन और संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में 130 लोगों को गमछा पहनकर पार्टी में प्रवेश कराया,
Chhattisgarh Election2023 : ऋषि टंडन और ईश्वर उपाध्याय का कहना है कि लगातार पार्टी में प्रवेश का सिलसिला जारी राष्ट्रीय पार्टी भाजपा, कांग्रेस से हुआ लोगों का मोहभंग पहले मुरमुंदा,अहिवारा तथा जामुल में 23सितम्बर को लगभग 1000 लोगों ने जोगी कांग्रेस में ऋषि टंडन प्रभारी अहिवारा वि. सभा ईश्वर उपाध्याय संभाग अध्यक्ष दुर्ग के नेतृत्व में प्रवेश किया। इसी तरह आज जेवरा सिरसा ब्लाक में लगभग 130 लोगों ने ऋषि टंडन और ईश्वर उपाध्याय के मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। माननीय प्रदेश अध्यक्ष अमीत जोगी ने दस कदम गरीबी खत्म का घोषणा नहीं शपथपत्र देकर छत्तीसगढ़ से गरीबी खत्म करने का संकल्प लिया,पार्टी प्रवेश करने वाले सभी सदस्यों को गुलाबी गमछा पहनाकर स्वागत किया गया और 2023 के चुनाव में जोगी कांग्रेस को अहिवारा वि.सभा जिताने का संकल्प लिया –ऋषि टंडन विधानसभा अहिवारा प्रभारी
ईश्वर उपाध्याय संभाग अध्यक्ष दुर्ग
Chhattisgarh Election2023 : बीजेपी के प्रवक्ता के एस चौहान का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है, सबसे ज्यादा सदस्यता वाला बीजेपी की पार्टी है,इस बार चुनाव में बीजेपी जीतकर आएगी, कोई भी किसी भी पार्टी में जाए हमें कोई फर्क नहीं पड़ता,
Chhattisgarh Election2023 : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का कहना है कि जोगी कांग्रेस जे लोगों से बड़ा बड़ा अमित जोगी ने कर दिया है लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं होगा क्योंकि पांच सीट भी छत्तीसगढ़ में आ जाता है तो यह बहुत बड़ी बात है, कितने लोग भी सदस्यता ले ले कोई फर्क नहीं पड़ता