Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarh Election2023 : किसान का बेटा अमित साहू हो सकते जोगी कांग्रेस से कसडोल विधानसभा के उम्मीदवार?

Screenshot 2023 0926 180911

Chhattisgarh Election2023 : किसान का बेटा अमित साहू हो सकते जोगी कांग्रेस से कसडोल विधानसभा के उम्मीदवार?

Chhattisgarh Talk / केशव साहू / कसडोल न्यूज :- विधानसभा चुनाव 2023 आते ही टिकट की चाहत रखने वाले नेताओ ने अपने अपने पार्टी मे दावेदारी चालू कर दिया है, कांग्रेस मे आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगो दावेदारी प्रस्तुत किया है वही भारतीय जनता पार्टी से दर्जनों लोग टिकट मिलने की उम्मीद पाले हुए है,

Chhattisgarh Election2023 : शिवसेना अपना कैंडिडेट फाइनल कर दिया है, आम आदमी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी भी जिताउ उम्मीदवार की तलास मे जूटी हुई है, वही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी से अमित साहू ने दावेदारी ठोक दिया है, जिसे युवा होने का फायदा मिल सकता है, और जोगी कांग्रेस इसे अपना उम्मीदवार बना सकती है।

Chhattisgarh Election2023 : जब से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठन हुआ तब बिना डोले पार्टी का गुलाबी झंडा उठाये हुए अमित साहू ने एक आम कार्यकर्ता से लेकर युवा मोर्चा मे ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष से लेकर अभी युवा मोर्चा जिला ग्रमीण अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे है। और पार्टी के धरना प्रदर्शन विभिन्न आयोजनों मे सक्रिय भूमिका निभाते आ रहा है।

 

Chhattisgarh Election2023 : वही अमित साहू एक आम किसान का बेटा होने के साथ ही युवा एवं साहू समाज के होने से इनका पार्टी टिकट पर दावेदारी मजबूत दिखाई दे रही है। युवा होंने से इस वर्गो मे काफी अच्छी पकड़ है, जनता कांग्रेस जोगी इन पर भरोसा जताती है तो परिणाम चौकाने वाला हो सकता है।

Leave a Comment