Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarh Election Baloda Bazar News : तपन विधानसभा के विधायक बुधराय टुडू पहुंचे बलौदाबाजार ,कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा जानिए क्या कहा.

Screenshot 2023 0430 131006

तपन विधानसभा के विधायक बुधराय टुडू पहुंचे बलौदाबाजार ,कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा जानिए क्या कहा कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार निकम्मी है और लोगों से छलावा करती है भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है

Chhhattisgarh Talk Baloda Bazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में शनिवार को पश्चिम बंगाल के तपन विधानसभा से आए हुए विधायक बुधराय टुडु का बलौदाबाजार जिला में आगमन हुआ जहां पर आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रेस वार्ता का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस पर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार निकम्मी है और लोगों से छलावा करती है भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है

Baloda Bazar News : छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता, शराब बंदी और कई तरह के रेत, कोयला, जुआ सट्टा के मामले में कांग्रेस सरकार के खिल्ली लगातार उड़ रही है और कानून के दायरे से भी अब छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना हो रही है क्योंकि जगह-जगह पर आज के दिनांक पर महिलाओं के प्रति जो केस देखने को मिल रहे हैं उसे यह साबित हो रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार कितनी अपने जनता से लय में बने हुए हैं विलय की ओर अग्रसर हो रही है

Baloda Bazar News : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने उस तरह से विकास नहीं किया जिस तरह से उसे आज के दिनांक पर होना था और भ्रष्टाचार का यहां गढ़ बन चुका है जिसने आवास का लाभ साकार रूप में प्रदान नहीं किया बेरोजगारी भत्ता जो मिली थी उसे अभी लालच देने की आवाज में चुनाव आने से पहले चालू किया मगर जितने लोगों को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए उन लोगों को पात्रता नहीं मिल रही है और महज ही लोगों को इसका लाभ मिल रहा है जो वादा खिलाती है

Baloda Bazar News : कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में सरकार लाने के लिए 36 घोषणा में वादे किए थे मगर आज तक सभी वादे पूरे नहीं हुए और लोगों को झुनझुना फैला रही है पत्रकार सुरक्षा कानून भी लागू करने के लिए अध्यादेश में पास होने की बात कही मगर आज तक राजपत्र में प्रशासन नहीं हुआ इस तरह से सरकार हमेशा लोगों को झुनझुना पहनने का काम कर रही है

Baloda Bazar News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार भारतीय जनता पार्टी की कमल फुल जरूर खिलेगी और अंत में विधायक बुधराय टुडू ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और हम चाहेगी सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की ग्रुप से विजेता रहे। उपरोक्त प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से सनम जांगड़े,कृष्णा अवस्थी, धनंजय साहू, डोमन वर्मा, रितेश श्रीवास्तव, आलोक अग्रवाल, शांति पात्रे मौजूद रहे।

Leave a Comment