Chhattisgarh Election 2023 : आमसभा में भुपेश बघेल ने कहा भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होते ही मोदी वाशिंग पाउडर से धूल जाते हैं
Chhattisgarh Talk / दंतेवाड़ा न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 88 के कांग्रेस प्रत्याशी छबीन्द्र कर्मा का नामांकन में शामिल झीरम हमले में शहीद महेंद्र कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा के नामांकन में शामिल हुए दंतेवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के तीन दिवाली वाले बयान पर बयान दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान
प्रधानमंत्री नगरनार आए नगरनार के बारे में एक शब्द नहीं कहा । जो बस्तर का मामला है। यही रमन सिंह और डबल इंजन के सरकार की सरकार थी. इन्होंने बैलाडीला की खदान को अडानी के हाथों सौप दिया. पूरे बस्तर के और दंतेवाड़ा के लोगों ने विरोध किया साथ ही देवती कर्मा, दीपक बैज और हमारे साथियों ने भी इसका विरोध किया. हमारी सरकार ने ग्राम सभा की पुनः निरक्षण करवाई और ग्राम सभा को निरस्त किया. तब एनएमडीसी को झुकना पड़ा और साथ ही एमडीओ नियुक्त किया था अडानी को उसको भी निरस्त किया.
गुरुवार जगदलपुर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में सभा को सम्बोधित करने के दौरान तीन दिवाली बनाने की बयान दिया था। इस पर भूपेश बघेल ने बयान दिया है।
बस्तर की सैकड़ों एकड़ जमीन भाजपा सरकार के समय ले ली गई थी, कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की जमीन लौटाने का काम किया गया। बस्तर का संग्राहक महुआ फेंकने को विवश थे। सभा को मंत्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया
डा. रमन सिंह को कब उल्टा लटका रहे
गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लालबाग मैदान जगदलपुर में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और भाजपा की सरकार आने पर घोटाले के आरोपियों को उल्टा लटका देने के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया है। दोपहर में यहां कांग्रेस की संकल्प सभा को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री उल्टा लटकाने की बात कहते हैं। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को कब उल्टा लटका रहे हैं यह बताना चाहिए।
कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाने की भाजपा की आदत है
भाजपा सरकार के समय हुए घोटालों के दोषियों पर कार्रवाई कब होगी यह स्पष्ट करना चाहिए। भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होते ही मोदी वाशिंग पाउडर से धूल जाते हैं। हेमंत विस्वा सरमा, अजीत पावर पर 70 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक अनियमितता का आरोप है। भाजपा में इनके शामिल होने के बाद इन पर लगे आरोपों की फाइलें अब धूल खा रही हैं।
मंच से जनसभा को संबोधित करते भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में बस्तर की हवा में बारूद की गंध आती थी। अब बस्तर और दंतेवाड़ा बदल रहा है और विकास के पथ पर अग्रसर है तो यह कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चुनाव में कांग्रेस बस्तर की सभी 12 सीटें जीतेगी।
भाजपा जीती तो अदाणी का होगा विकास
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि भाजपा जीती को उनके उद्योगपति मित्र अदाणी का विकास होगा। कांग्रेस जीतेगी और छत्तीसगढ़ का विकास करेगी। प्रधानमंत्री और उनके नेता धान खरीदी पर बार-बार छत्तीसगढ़ में झूठ बोल कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार थी तब किसानों को धान का बोनस नहीं मिला था
बस्तर का संग्राहक महुआ फेंकने को विवश
बस्तर की सैकड़ों एकड़ जमीन भाजपा सरकार के समय ले ली गई थी, कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की जमीन लौटाने का काम किया गया। बस्तर का संग्राहक महुआ फेंकने को विवश थे। सभा को मंत्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया और पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप पर निशाना साधा।