Chhattisgarh Election 2023 :  व्यवहार अहंकार की लड़ाई सड़क पर, भिलाई में चर्चा का विषय बना यह पोस्टर पढ़िये पूरी खबर

Chhattisgarh Election 2023 :  व्यवहार अहंकार की लड़ाई सड़क पर, भिलाई में चर्चा का विषय बना यह पोस्टर पढ़िये पूरी खबर

Chhattisgarh Talk / दुर्ग भिलाई न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के भिलाई में गुरुवारसुबह भिलाई के लोगों को सड़कों में नए कलेवर के पोस्टर दिखाई पड़े। जिला कांग्रेस कमिटी भिलाई द्वारा जारी इस पोस्टर पर दोनों पक्षों के कार्यशैली को लेकर सटायर बनाया गया है जिसमें लिखा है भिलाई की यह लड़ाई व्यवहार और अहंकार के बीच चुनाव आपका !!

देवेंद्र यादव कर रहे सोशल मीडिया पर प्रचार

एक तरफ जहां इस पोस्टर की चर्चा पूरे शहर में है वहीं कल देर शाम ही कांग्रेस ने देवेंद्र यादव के टिकट की घोषणा हुई जिसके बाद वे अपनी मां का आशीर्वाद लेकर सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचे।
गौर करें कि देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के जरिए भी इस पंक्ति पर जोर दिया है की यह चुनाव व्यवहार और अहंकार के बीच होगा।
इस पोस्टर में अहंकार को पहनाए गए चश्में को आमजन भाजपा के विधायक प्रत्याशी से जोड़कर देख रहे हैं।

क्रिएटिविटी की ओर बढ़ते भिलाई पॉलिटिक्स में यह पहला दिन था जब दोनों प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस की ओर से यह पोस्टर लांच किया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहने के लिए यहां क्लिक करें????https://chat.whatsapp.com/C3UdMX7pbIT0U4YnlW7eOf

देवेंद्र की टिकट का बेसब्री से इंतजार कर रहे

आपको बता दें कि देवेंद्र यादव की टिकट को लेकर लगाए जा रहे अटकलों के बीच देवेंद्र ने बार बार इस बात को दोहराया था कि सत्य को आप झुठला नहीं सकते और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। मैने जमीन में रहकर काम किया और बाकी फैसला भिलाई की जनता करेगी। वहीं उनके चाहने वाले देवेंद्र की टिकट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जोकि अब जारी हो चुकी है जिससे भिलाई का चुनावी समर एक बार फिर करवट ले चुका है।