Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarh Election 2023 : भाजपा सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ के लोगों के हक की पाई-पाई भ्रष्टाचारियों से वसूलेंगे –अमित शाह

Img 20231019 Wa0046

छत्तीसगढ़ के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ा वर्ग के युवाओं, बहनों के अधिकार का पैसा कांग्रेस ने दिल्ली दरबार भेजा– अमित शाह

Chhattisgarh Election 2023 : भाजपा सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ के लोगों के हक की पाई-पाई भ्रष्टाचारियों से वसूलेंगे –अमित शाह

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोण्डागांव की विराट जनसभा में हुँकार भरते हुए कहा कि आप सबका जोश और बड़ी संख्या में उपस्थिति देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि आगामी 3 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में 3 दिवाली बनेगी । पहली त्योहार वाली, दूसरी जब 3 दिसंबर को सरकार बनेगी और तीसरी अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनेगा तब प्रभु ननिहाल में दिवाली बनेगी ।

छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य बनकर रह गया

कोण्डागांव जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी सहित केशकाल प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम के नामांकन दाखिले के लिए पहुँचे अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को गिनाते कहा कि कांग्रेसियों के शासनकाल में पुराने मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य बनकर रह गया था । 15 साल में कोण्डागांव हो या छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्र हो, हर क्षेत्र को संपूर्ण विकसित करने का काम भाजपा सरकार ने किया। छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का दर्जा देने का काम भाजपा सरकार ने किया, पीडीएस की सबसे अच्छी व्यवस्था देशभर में कहीं लागू हुई तो वह छत्तीसगढ़ में हुई और डॉ. रमन सिंह को चावल वाला बाबा कहकर पुकारा गया। ट्राइबल, ओबीसी और दलित को अपने अधिकार देने का काम किया और छत्तीसगढ़ को हमने विकसित राज्य बनाने के लिए ढेर सारे कदम उठाए।

भूपेश बघेल ने 5 साल में क्या किया??

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल ने 5 साल में क्या किया, इसका जरा हिसाब-किताब जनता के सामने आना चाहिए। श्री शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव एक सरकार बनाने भर का चुनाव नहीं है, आने वाला चुनाव विधायक चुनने का चुनाव नहीं है, आने वाला चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाले छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है। हर छत्तीसगढ़िया को अपना वोट प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने के लिए देना है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/C3UdMX7pbIT0U4YnlW7eOf

कांग्रेस ने लूटा छत्तीसगढ़ का खजाना, दिल्ली दरबार का बना एटीएम

अमित शाह ने सवाल किया कि भूपेश सरकार ने क्या किया? भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का एटीएम बनाकर रखा। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकारों का पैसा दिल्ली दरबार में कांग्रेस की तिजोरी जाता है, दलित युवा का पैसा दिल्ली दरबार कि कांग्रेस की तिजोरी में जाता है, और पिछड़ा वर्ग के युवाओं बहनों के अधिकार का पैसा भी इनके एटीएम के थ्रू दिल्ली में जाता है। पटवारी से मुख्यमंत्री तक का पूरा करप्शन चैन बना दिया है, जो दिल्ली तक जाता है।

युवा और किसान भी परेशान हैं

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में ढेर सारे जो वादे किए, वह अब तक पूरे नहीं किए। महिलाओं को महतारी सम्मान योजना देना था, जो नहीं दिया गया। क्या हुआ मुफ्त गैस सिलेंडर देने के वादे का? राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने वाले थे पर क्या किया? भूपेश सरकार के शासन में ना दलित खुशहाल है, ना आदिवासी खुशहाल है, ओबीसी भी खुशहाल नहीं है। माता बहनों की तो बात ही मत करिए, युवा और किसान भी परेशान हैं।

मोदी सरकार की योजनाओं का मिला फायदा 

शाह ने विश्वास दिलाया कि एक बार कमल फूल सरकार बना दो, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उनसे पाई पाई उनसे वसूलेंगे । प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमने पूरे देश का सम्मान बढ़ाया। अभी-अभी विधानसभाओं और लोकसभा में 33 प्रतिशत माता-बहनों को आरक्षण देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। चंद्रयान भेजा, जी-20 सम्मेलन किया। इसी तरह छत्तीसगढ़ के लाभार्थियों को मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा मिला है। वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मोदी सरकार ने दी है। 2004 से 14 तक केंद्र में यूपीए की सरकार थी, कांग्रेस की सरकार थी। क्या दिया उस सरकार ने छत्तीसगढ़ को? 2004 से 14 तक केवल 77 हजार करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ को 10 साल के अंदर दिए, वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने तीन लाख करोड़ से भी अधिक राशि छत्तीसगढ़ को दी।

मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी गई सौगातें– अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसानों को सम्मान निधि दी, 24 लाख घरों में पीने का पानी पहुंचाया, 2 करोड़ गरीब छत्तीसगढ़वासियों को 5 लाख तक का पूरा स्वास्थ्य का खर्चा मोदी सरकार ने उठाया। 38 लाख घरों में शौचालय का निर्माण किया। उज्ज्वला गैस सिलेंडर दिया और 11 लाख लोगों को घर भी देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया। श्री शाह ने कहा कि जिन्होंने यहां एटीएम लगाकर छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा दिल्ली के दरबार में कांग्रेस कार्यालय में पहुंचाने का काम किया, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के भविष्य को पूरी तरह बर्बाद किया है, वह भूपेश बघेल को फिर से मौका दे सकते हैं क्या?

अमित शाह के संबोधन के बाद ढोल नगाड़े और बाजे गाजे के साथ दोनों प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के बीच रैली की शक्ल में नगरवासियों से आशीर्वाद लेते पर्चा दाखिल करने पहुँचे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, संतोष पांडेय, निरंजन सिन्हा, सेवकराम नेताम, मनोज जैन, प्रवीर बदेशा, गोपाल दीक्षित, आकाश मेहता, तरुण साना, किरण उसेंडी, संजय पांडेय, बालकुवर प्रधान, अँजोरी नेताम, ओमप्रकाश टावरी, संगीता नेताम, जितेंद्र सुराना, प्रशांत पात्र, जसकेतु उसेंडी, बंटी नाग, प्रतोष त्रिपाठी, रौनक दीवान, सुरेंद्र सोनपिपरे, दयाराम पटेल, बिट्टू पाणिग्रही, संजीव पोयाम, गामा जयसवाल, अविरल अरोरा सहित बड़ी संख्या में चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Comment