Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarh Election: भाजपा के छत्तीसगढ़ घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल पहुंचे चिरमिरी, पत्रकारों के साथ की वार्ता

Chhattisgarh Talk हेमेन्द्र कुमार / चिरमिरी : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चिरमिरी शहर स्थित श्यामली रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी छत्तीसगढ़ के घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक एवं दुर्ग के सांसद विजय बघेल जो कि पत्रकारों से रूबरू होते हुए विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी रीति नीति की बात कही गई साथ ही चर्चा करते हुए अपने शब्दों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में जो दुरुस्त व्यवस्था थी।

इस शासनकाल में सभी व्यवस्थाएं जो कि आज बंद हो चुकी है जिसका खामियाजा आज यहां के गरीब आदिवासियों को भुगतना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 90 विधानसभा के स्तर में 90 पेटी सुझाव के लिए तैयार किए गए हैं। अब तक 1 लाख 40 हजार सुझाव आ चुके हैं। कर्ज में डूबा हुआ किसान, भोले भाली जनता जो कि ठगे जा रहे हैं इन पर इतना दबाव बनाया जा रहा है कि एक प्रकार से कर सकते हैं कि यहां पर दादागिरी चल रही है जिसकी वजह से खासतौर पर देखा जाए तो किसानों की प्रताड़ित हो रहे हैं।

इस सरकार की जो व्यवस्था है सब दिखावट कि बनावटी व्यवस्था है। जो बातें कांग्रेस के मुखिया द्वारा एवं उनके पार्टी के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने घोषणा पत्र में किए गए थे उन्हें कहीं भी जमीनी स्तर पर पूरा होते हुए नहीं देखा जा रहा है। रही बात शराब बंदी की तो इस राज्य में 10 हजार करोड़ रुपए की हेरा फेरी यहां पर की गई है जिसकी ईडी के द्वारा लगातार जांच जारी है। इस भ्रष्ट सरकार के मुखिया जो कि दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए यहां पर अनगिनत भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

बहुत सारी ऐसी योजना है जो ठप पड़ी हुई है पूरा श्रेय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है। रही बात पाटन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने मुझे जो उम्मीदवार बनाया है उसे पर यह कहना चाहूंगा कि यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं यह चुनाव पाटन क्षेत्र की जनता लड़ रही है वहां के रहिवासी लड़ रहे हैं। आने वाला आगामी सत्र का चुनाव इस राज्य से कांग्रेस की सरकार जो कि भ्रष्टाचार की सरकार है उसे जहर से उखाड़ कर फेक देगी।

इस दौरान इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, वरिष्ठ भाजपा नेता कीर्ति वासु रावल, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य अरविंद अग्रवाल, भाजपा मंत्री राम लखन यादव, निज सहायक राजेन्द्र दास के साथ साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Comment