Chhattisgarh Election : छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का दुर्ग दौरा

 

छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं के लिए विशाल महिला समृद्धि सम्मेलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश के नेताओं का जमावड़ा लगेगा Chhattisgarh Election Durg Bhilai News

Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग भिलाई न्यूज : छत्तीसगढ में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए वीवीआईपी दुर्ग जिले में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है । जिले में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की लगातार उपस्थिति देखी जा रही है । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश स्तरीय महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन 21 सितंबर को दुर्ग जिले के जयंती स्टेडियम भिलाई के पास किया जा रहा है। जिसमें प्रियंका गांधी विशेष रूप से उपस्थित रहेगी।Chhattisgarh Election

Chhattisgarh Election : इस आयोजन के लिए वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर दुर्ग पुलिस भी पूरी तरह सतर्कता के साथ सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से तैयारी कर रही है — शलभ कुमार सिन्हा , पुलिस अधीक्षक दुर्ग

Chhattisgarh Election : भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम के पास प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा 21 सितंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं के लिए विशाल महिला समृद्धि सम्मेलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश के नेताओं का जमावड़ा लगेगा। चुनावी वर्ष होने की वजह से प्रदेश भर के टिकटआर्थियों की भीड़ भी टिकट की उम्मीद में बड़ी संख्या में अपनी समर्थकों की भीड़ के साथ पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

Chhattisgarh Election : इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर विभिन्न तैयारी के साथ सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है । इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 1 लाख 50 हजार लोगों की पहुंचने की उम्मीद के साथ तैयारी अंतिम चरण पर है — — पुष्पेंद्र मीणा , कलेक्टर दुर्ग