Chhattisgarh Election : छत्तीसगढ़ में जगह-जगह अवैध शराब बिक रही है — प्रमोद सावंत गोवा सीएम

Chhattisgarh Election : छत्तीसगढ़ में जगह-जगह अवैध शराब बिक रही है — प्रमोद सावंत गोवा सीएम

Chhattisgarh Talk / नेमिष अग्रवाल / राजनांदगांव न्यूज : भाजपा के द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा आज राजनादगांव जिले के अर्जुनी से होते हुए शहर पहुची वही अर्जुनी और शहर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा के द्वारा सभा आयोजित की गई जिसमें गोवा के सीएम प्रमोद सावंत शामिल हुए वही बीजेपी के परिवर्तन यात्रा में खुद गोवा के सीएम और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव नजर आए वही भाजपा कार्यकर्ताओ ने जगह जगह पर स्वागत किया,गोवा के सीएम ने बयान देते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी,प्रदेश की।

Chhattisgarh Election : कांग्रेस सरकार जगह जगह गाँव गाँव मे शराब बेच रही है यहा शराब को लेकर कोई ठोस पालसी नही है ।

Chhattisgarh Election : गोवा के सीएम प्रमोद सावंत आज परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए और अर्जुनी और शहर में भाजपा की सभा को सम्बोधित किया और जमकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमला बोला कहा कि भुपेश बघेल की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है

Chhattisgarh Election : छत्तीसगढ़ में विकास हुआ नही सिर्फ शराब घोटाला ,गोबर घोटाला जैसे भ्रष्टाचार हुआ है इस बार एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी कहा की छग में केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश में भाजपा की डबल सरकार बनने से विकास होगा!

Chhattisgarh Election : भाजपा किं सरकार ही महिलाओं और युवाओ के विकास की दिशा में काम करते आये है और प्रदेश में भाजपा की सरकार ही विकास कर सकती है कहा कि छग में जगह-जगह अवैध शराब बिक रही है जबकि गोवा में शराब को लेकर नीति बनाई गई है जिसके तहत शराब बिकती है — प्रमोद सावंत गोवा सीएम


Img 20240504 Wa0324

देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन सौंपा पत्र,समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र….

error: Content is protected !!