Chhattisgarh Education : इंजीनियरिंग और फार्मेसी की आधी सीटें खाली, सीठ को भरने संस्था स्तर पर होगी काउंसिलिंग

Chhattisgarh Talk Education : तकनीकी कोर्स में एडमिशन के लिए दो राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है। इसके बाद इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, एमबीए, एमसीए, फार्मेसी जैसे कोर्स की आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं। इसमें प्रवेश के लिए अब संस्था स्तर पर काउंसिलिंग होगी। इसके लिए 9 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

राज्य के कॉलेजों में इंजीनियरिंग की 10290 सीटें हैं। दो राउंड की काउंसिलिंग के बाद इसकी 4270 सीटें यानी 42 फीसदी सीटें भरी है, जबकि 4304 सीटें खाली है। इसी तरह पॉलीटेक्निक की करीब 8001 सीटें हैं। इसमें से 37 प्रतिशत सीटों में प्रवेश हुआ है। दो राउंड की काउंसिलिंग के बाद एमबीए की 1710 सीटों में से 698 में एडमिशन हुआ है। एमसीए की 321 सीटें खाली है। इसी तरह बी. फार्मेसी व डी. फार्मेसी की 8863 सीटें हैं। इनमें से 4134 में प्रवेश हुआ है। 4729 सीटें खाली है। शिक्षा सत्र 2023-24 के तहत तकनीकी कोर्स में प्रवेश के लिए संभवतः यह आखिरी काउंसिलिंग है।

काउंसिलिंग में प्रवेश के लिए एक कॉलेज का विकल्प

अफसरों ने बताया कि संस्था स्तर पर काउंसिलिंग के तहत छात्र एडमिशन के लिए केवल एक कॉलेज का विकल्प | देंगे। हालांकि, एक कॉलेज के जितने भी ब्रांच हैं छात्र उन सभी का विकल्प दे सकते हैं। इसमें मेरिट के अनुसार प्रवेश होगा। इससे पहले हुई दो चरणों की काउंसिलिंग में छात्रों ने एक साथ कई कॉलेज का विकल्प दिया था। संस्था स्तर की काउंसिलिंग के लिए 9 सितंबर की सुबह 10.30 बजे से 11 सितंबर की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा।

 

इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन की डिमांड कम, सीटें खाली

इंजीनियरिंग के एडमिशन में इस बार भी कंप्यूटर साइंस की डिमांड ज्यादा रही। इसी तरह गवर्नमेंट कॉलेज में सिविल की सभी सीटें भर गई हैं। दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन की डिमांड लगातार कम हो रही है। इस साल भी ज्यादा सीटें खाली हैं। जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिमांड कम हुई है। इस बार मैकेनिकल की 1077, इलेक्ट्रिकल की 1034 और इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन की 559 सीटें हैं। इसमें भी प्रवेश कम हुए हैं।

 


Img 20240504 Wa0324

देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन सौंपा पत्र,समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र….

Read More »
error: Content is protected !!