Chhattisgarh ED Raid: राजनांदगांव में जिला राईस मिल के कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित अन्य के घर पर भी ईडी (ED) का छापा, जानिए ED के घेरे में कैसे आए ये

Chhattisgarh ED Raid: राजनांदगांव में जिला राईस मिल के कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित अन्य के घर पर भी ईडी (ED) का छापा, जानिए ED के घेरे में कैसे आए ये
Chhattisgarh ED Raid: राजनांदगांव में जिला राईस मिल के कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित अन्य के घर पर भी ईडी (ED) का छापा, जानिए ED के घेरे में कैसे आए ये

Chhattisgarh ED Raid: राजनांदगांव में जिला राईस मिल के कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित अन्य के घर पर भी ईडी (ED) का छापा, जानिए ED के घेरे में कैसे आए ये

Chhattisgarh ED Raid: नेमिष अग्रवाल/राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर ईडी एक्टिव मूड में नजर आ रही है। आपको बता दें कि हाल ही में 8 जून को जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के डोंगरगढ़ स्थित निवास में ईडी ने सुबह सुबह छापा मारा था और देर रात को उनके घर से दो बैग भरकर दस्तावेज व कुछ नगदी ले जाने की सूचना है यह बात ओर है कि मनोज अग्रवाल को छोड़ दिया गया था। उसके बाद आज सुबह सुबह जिला राईस मिल एसोसिएशन के ही कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिल्लू अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित घर पर छापामार कार्यवाही की गई हैं जो अब तक जारी है। इसके अलावा एक और व्यापारी के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है।

इसे भी पढ़े- अद्भुत नज़ारा बलौदाबाजार हिंसा में सैकड़ों गाड़िया जली, हनुमान चालीसा सुरक्षित – Chhattisgarh Talk

राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर ED की रेड?

Chhattisgarh ED Raid: (ED) कस्टम मिलिंग की प्रोत्साहन राशि में घोटाले को लेकर यह कार्यवाही कर रही हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर से की और वहां से जो दस्तावेज प्राप्त हुए कहीं ना कहीं उन्ही दस्तावेजों के आधार पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल के घर पर यह कार्यवाही हो रही है। बताया जा रहा है संतोष अग्रवाल की राईस मिल छुरिया के अलावा महाराष्ट्र में भी है।

इसे भी पढ़े- आईबीपीएस ने निकाली भर्ती, ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के 9000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

Chhattisgarh ED Raid: लगभग छह अधिकारियों का दल मिलर के घर पर सुबह छह बजे से जांच में जुटी है। एक सप्ताह के भीतर ईडी की यह दूसरी रेड है। हालांकि ईडी अंधेरे में आती हैं और अंधेरे में जाती है मीडिया से पूरी कार्यवाही को दूर रखा जाता है इसलिए अब तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि आखिर मनोज अग्रवाल के घर से कौन से दस्तावेज मिले और कितना कैश मिला और ना ही यह बता सकतें है कि संतोष अग्रवाल के घर से कितना कैश और कौन कौन से दस्तावेज ईडी के हाथ लगेंगे।