Chhattisgarh Crime: तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लड़कियों को बनाया शिकार, कई लड़कियों की लूटी आबरू, पढ़िए पूरी कहानी

Chhattisgarh Crime: तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लड़कियों को बनाया शिकार, कई लड़कियों की लूटी आबरू, पढ़िए पूरी कहानी
Chhattisgarh Crime: तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लड़कियों को बनाया शिकार, कई लड़कियों की लूटी आबरू, पढ़िए पूरी कहानी

Chhattisgarh Crime: तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लड़कियों को बनाया शिकार, कई लड़कियों की लूटी आबरू, पढ़िए पूरी कहानी

सतीश पात्रे/कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तंत्र-मंत्र का झांसा देकर एक युवक ने आधा दर्जन से ज्यादा युवतियों से शारीरिक संबंध बनाया है. पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा कि आरोपी खुद को हिंदू बताकर हिंदू लड़कियों काे अपना शिकार बनाता था. उसने राजू सिंग के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनाया है, जबकि आरोपी का नाम साहिल खान है.

बलात्कार समेत कई मामले दर्ज

कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, बलात्कार समेत कई मामले दर्ज हैं. उसने जादू टोना सिखाने के नाम पर युवकों के साथ भी लाखों रुपए की ठगी की है. पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने मध्यप्रदेश रवाना हो गई है.

इसे भी पढ़े: CDTH: नई सुविधाओं और अत्याधुनिक मशीनों से अब बलौदाबाजार में ही सम्भव होगा सभी तरह के जांच एवं उपचार, मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं?

अपने आपको हिंदू बताया था लेकिन वह मुसलमान है

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पति 307 के मामले में बिलासपुर जेल में ढाई वर्षोंं से जेल में बंद है. अपने पति को छुड़वाने के लिए वह बहुत प्रयास कर रही है. इसी दौरान साहिल खान से उनकी मुलाकात हो गई. पीड़िता और आरोपी साहिल खान के बीच 6 माह पहले अमलीडीह गांव के चाय टापरी में मुलाकात हुई थी. साहिल खान अपने आपको हिंदू बताया था लेकिन वह मुसलमान है.

तंत्र-मंत्र सिखाने के नाम पर दर्जनों लड़कियों से संबंध बनाया

पीड़िता से आरोपी ने तंत्र-मंत्र के माध्यम से उनके पति को जेल से छुड़वाने की बात कही. इस दौरान लड़की ने आरोपी की बातों में आ गई और मंत्र का जाप करने लगी. इस दौरान आरोपी ने जब तक शारारिक संबंध बनाएगी तब तक मंत्र काम नहीं करने की बात कही. महिला ने पति को जेल से रिहा करने आरोपी साहिल से शारारिक संबंध बनाए. मोटी रकम भी दी. फिर धर्मांतरण करने कहा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक ही महिला नहीं, तंत्र-मंत्र सिखाने के नाम पर दर्जनों लड़कियों से संबंध बनाया है.

आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा – थाना प्रभारी

पीड़िता ने कल देर रात सिटी कोतवाली थाने में मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम मध्यप्रदेश रवाना हो गई है. इस मामले में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा का कहना है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. बहुत जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा.

छत्तीसगढ़ में इत्मीनान से गहरी नींद में हाथी: जंगल के बीच चैन से फरमा रहे आराम, देखिए ये 5 हाथियों का खूबसूरत सा तस्वीर

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद, हाई डोज़ देकर मौत की दुकान चला रहे झोलाछाप डॉक्टर, कब होगा मौत की दुकान बंद?

कैसे आगे बढ़ेगा खेल में छत्तीसगढ़?, जब बदहाली के आंसू बहा रहा स्टेडियम, खेल मंत्री के गृह जिले का बुरा हाल, ना मैदान ना ही कोच

{Casino Online legales en Chile: Mejores Opciones Confiables 2025 Casinos Online Chile|Casinos online legales en Chile en 2025|Los 35 Mejores Casinos Online En Chile Confiables 2025|Top Casinos Online Legales en Chile 2025: ¡Juega Seguro y Gana!|Mejores Casinos Agosto 2025|5 Casinos Online Legales En Chile 2025|Casinos online legales: lista y valoración de casinos online con licencia en Chile|Mejores casinos online en Chile en 2025: sólo sitios legales|Mejores Casinos Online en Chile: Guía Completa para Jugar en 2025|Casinos Online Confiables y Seguros de Chile 08 2025|Casinos Confiables de Chile Casinos Online Seguros|Casinos online Chile: Ranking de Agosto de 2025}

error: Content is protected !!