Chhattisgarh Crime: बलौदाबाजार में चाकूबाजी की घटना, एक युवक की मौत आरोपी फरार, गुपचुप बेच परिवार चलाता था मृतक
बलौदाबाजार जिले के लवन में बीती रात चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है. लवन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है. बताया जा रहा कि मृतक गुपचुप बेचकर परिवार का भरणपोषण करता था.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मृतक और आरोपी में कुछ कहासुनी हुई और इस दरम्यान आरोपी युवक ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया, जिससे युवक घायल हो गया. भारी मात्रा में खून बह गया गया था. उसे इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.
5 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया: युवक पर चाकू से हमला
बताया जा रहा है कि मृतक विजय लवन में गुपचुप बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था और अपने परिवार का इकलौता था. उसकी पांच लड़कियां है, जिनके सामने अब भरणपोषण की समस्या आ गई है.
लवन थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि मृतक विजय व आरोपी युवक में पहले भी विवाद होता था. मृतक आरोपी को गालीगलौज करने से मना करता था. कल भी विवाद हुआ है, जिसके बाद आरोपी ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया. आरोपी युवक घटना के बाद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, हिंसक घटना में एक की मौत, दूसरी यह घटना
छत्तीसगढ़ में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. प्रदेश में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं में हत्याएं हो रही हैं. इस बीच बलौदाबाजार जिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. यह मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार के हिरमी में ढाबा संचालक और टायर दुकानदार संजय पासवान के बीच शुक्रवार 20 सितंबर को झगड़ा हुआ. झगड़े में गंभीर रूप से घायल टायर दुकान संचालक संजय को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. फिलहाल, झगड़े का असल कारण और इसमें शामिल लोगों की संख्या का खुलासा नहीं हो पाया है. सुहेला पुलिस मामले की जांच कर रही है और संजय की हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है.