Chhattisgarh CM candidate : रेणुका सिंह बन सकती हैं छत्तीसगढ़ की नई मुख्यमंत्री; आदिवासी समाज से महिला मुख्यमंत्री बना सकती है

Chhattisgarh CM candidate : रेणुका सिंह बन सकती हैं छत्तीसगढ़ की नई मुख्यमंत्री; आदिवासी समाज से महिला मुख्यमंत्री बना सकती है

रेणुका सिंह होंगी छत्तीसगढ़ की नई मुख्यमंत्री !
-आज देर रात होगा ऐलान।
-मोदी और शाह ने किया फ़ैसला

Chhattisgarh Talk / हेमेंद्र कारफार्म :- दुबई से लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले रेणुका सिंह और गोमती साय को मिलने बुलाया था तभी से उनका नाम फ़ाइनल हो गया था ।
छत्तीसगढ़ में भाजपा के जीत का बड़ा योगदान महिलाओं और आदिवासी मतदाताओं का रहा है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए रेणुका सिंह का नाम फ़ाइनल किया जा सकता है।

Chhattisgarh CM candidate : भाजपा छत्तीसगढ़ में महिला विधायक रेणुका सिंह को मुख्यमंत्री बना सकती है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में चल रही तीन राज्यों के प्रभारी और भाजपा के वरिष्ट नेताओ की बैठक में रेणुका सिंह के नाम पर सहमति बन गई है। महज घोषणा होना ही शेष है। रेणुका सिंह आदिवासी वर्ग से है इस कारण भी उन्हें प्राथमिकता दिए जाने की चर्चा भी है। जानकारी के मुताबिक भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदिवासी समाज से महिला मुख्यमंत्री बना सकती है।

सूत्र बताते हैं कि रेणुका सिंह के घर पहुंची सीएम सिक्योरिटी,

रामानुजनगर स्थित घर पर लगा जमावड़ा,
भारी पुलिस बल के साथ जेड श्रेणी की सुरक्षा तैनात।

ओपी चौधरी ने खुद को बताया छोटा कार्यकर्ता : वहीं ओपी चौधरी ने प्रदेश की सबसे बड़ी जीत को लेकर जनता को धन्यवाद कहा.ओपी चौधरी ने कहा कि वो भरोसे और विश्वास के साथ जनता की सेवा करेंगे. साथ ही साथ जब ओपी चौधरी से सीएम की रेस में होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए खुद को काफी छोटा बताया है.

‘छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा जनादेश रायगढ़ की जनता ने मुझको आशीर्वाद के रूप में दिया है. मैं एक छोटा नेता हूं.छत्तीसगढ़ में मुझसे भी बड़े-बड़े नेता हैं. इसलिए मुझसे ऐसा बड़ा सवाल ना करें.’ ओपी चौधरी, विधायक रायगढ़

कौन है ओपी चौधरी : ओपी चौधरी 2005 बैच के छत्तीसगढ़-कैडर के आईएएस अधिकारी थे. यूपीए सरकार में 2011-12 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला था.आईएएस अधिकारी से बीजेपी नेता बने ओ.पी. चौधरी ने छत्तीसगढ़ की रायगढ़ सीट पर जीत हासिल की है.उन्होंने कांग्रेस के प्रकाश शक्राजीत नाइक को 64,000 से अधिक वोटों से हराया है.ओपी चौधरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. 2018 में बीजेपी में शामिल हुए.रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए.बीजेपी भी 15 सीटों पर सिमटी.बावजूद इसके ओपी चौधरी पूरे 5 साल जनता के बीच सक्रिय रहे. यही वजह रही कि इस बार जनता ने इस बार उन पर भरोसा जताया.

अरुण साव ने कांग्रेस को कोसा : वहीं कांग्रेस की हार पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचारी कुशासन का अंत हो गया है. 5 साल की भय और आतंक की सरकार का अंत प्रदेश की जनता ने किया है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का भरोसा और उनकी गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया.भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके बीजेपी के झोली में जीत डाली है.’

रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगाए तुष्टिकरण करने के आरोप : पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता को इस जीत के लिए बधाई दी है. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ में शासन किया,लेकिन किसी भी तरह का घोटाला या आरोप सरकार पर नहीं लगा.लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति शुरु की.जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.