Chhattisagarh Talk /असीम पाल / दंतेवाड़ा : लोन वर्राटू अभियान के तहत 01 लाख का एक ईनामी माओवादी सहित कुल 05 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण। आत्मसमर्पित माओवादी कटेकल्याण एवं इंद्रावती एरिया कमेटी में थे सक्रिय। आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पामप्लेट लगाने की घटनाओं में शामिल थे।
Chhattisgarh Breaking News : पुलिस अधीक्षक गौरव राय के द्वारा सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाली सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जाएगा। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 164 ईनामी माओवादी सहित कुल 644 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
Chhattisgarh Breaking News : लोन वर्राटू अभियान के तहत 01 लाख का एक ईनामी माओवादी सहित कुल 05 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण। आत्मसमर्पित माओवादी कटेकल्याण एवं इंद्रावती एरिया कमेटी में थे सक्रिय। आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पामप्लेट लगाने की घटनाओं में शामिल थे।