Chhattisgarh Breaking News : धरमलाल कौशिक ने भुपेश बघेल पर साधा निशाना कहा- सनातन संस्कृति को खंडित करने का काम किया जा रहाभूपेश का छत्तीसगढ़ माडल फेल हो चुका है, वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति देना चाहिए
कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल लेकर जायेगी
मामले में धरमलाल कौशिक का बयान,
Chhattisgarh Talk / रायपुर ब्रेकिंग : इनके गठबंधन के लगातार विवादित बोल सामने आ रहे है
सनातन संस्कृति को खंडित करने का काम किया जा रहा
भूपेश का छत्तीसगढ़ माडल फेल हो चुका है
इनको वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति देना चाहिए
फिर छत्तीसगढ़ मॉडल के आधार पर चुनाव लडना चाहिए
भूपेश जहां जहां छत्तीसगढ़ माडल लेकर गए वहां की जनता ने नकारा है
नवंबर के चुनाव में पता चल जायगा
छत्तीसगढ़ माडलकितना सफल है,
रायपुर अखिलेश यादव के छत्तीसगढ़ दौरे पर बोले धरमलाल कौशिक,
UP में बसपा, सपा को दोनों चुनाव में हार मिली है
UP की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया
अखिलेश के छत्तीसगढ़ आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
चाहे वह गठबंधन कर लें,
प्रियंका गांधी 21 सितंबर को आएंगी भिलाई दौरे पर,
मामले में धरमलाल कौशिक का बयान
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को भूपेश पर से भरोसा खत्म हो गया है
उनको पता चल गया है भूपेश के नेतृत्व में चुनाव हारेंगे
इसलिए अब राष्ट्रीय नेताओं को आना पड़ रहा है:कौशिक,
बीजेपी को चुनाव के समय किसानों और मजदूर की याद आती है: CM
मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान,
किसान और मजदूरों के जीवन में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन लाने का काम बीजेपी ने 15 सालों तक किया है
किसान और मजदूर के जीवन में जो परिवर्तन आया वह बीजेपी की देन है
भूपेश सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे लाभ मिला हो,
कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के मामले में बोले कौशिक,
इस मामले में मौन रहने से काम नहीं चलेगा
बीजेपी ने आरोप लगाया है तो सरकार को जांच करानी चाहिए
विधायक किसके घर में बैठे है,
पैसा किसका ये जांच होनी
जो खुद को गरीब को बताते है उनके सामने रखा पैसा किसका ये सबको पता चलना चाहिए,