Chhattisgarh Breaking Durg Bhilai News : रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा, 1 युवक को हाइवा ने लिया चपेट में मौके पर ही मौत, गुस्साये लोगों ने किया चक्काजाम 50 लाख की कर रहे मांग Accident

Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग भिलाई न्यूज : दुर्ग ज़िले के जामुल स्थित दुर्गा मंदिर के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया।यहां एक युवक हाइवा की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद आक्राशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी जा रही है।

Chhattisgarh Breaking Durg Bhilai News : बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोग 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।साथ ही परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने चक्काजाम कर रहे प्रदर्शन कार्यों पर हल्का बल प्रयोग कर चक्काजाम को खाली कराया और आवाजाही शुरू किया

Chhattisgarh Breaking Durg Bhilai News : दरअसल खेरदा निवासी मनीष उर्फ राजा टंडन का आज सुबह बाल कटाने के लिए एक्टीवा से जामुल मेन रोड पर स्थिल सेलून के लिए निकला था।इस दौरान तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक सीजी 07 बीजी 2282 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।इधर घटना के बाद हाइवा छोड़कर चालक फरार हो गया।इधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Chhattisgarh Breaking Durg Bhilai News : लोगों ने यहां चक्काजाम कर दिया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जामुल पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला है।फिलहाल मौके पर परिजन व स्थानीय लोगों की काफी भीड़ है। लोगों को कहना है कि यहां अक्सर हादसे हो रहे हैं और यहां से गुजरने वाले भारी वाहन काफी रफ्तार में होते हैं।

Chhattisgarh Breaking Durg Bhilai News : मृतक मनीष के संबंध में बताया जा रहा है वह अपने माता पिता का एकलौता लड़का है।वहीं हादसे के बाद मृतक के पिता रामनाथ टंडन का कहना है कि 50 लाख रुपए मुआवजा और बीएसपी में नौकरी चाहिए मुझे, और पालन पोषण करने वाला वह अकेला ही लड़का था वह भी अब चला गया, अब मेरी परवरिश कौन करेगा इसीलिए मुझे बीएसपी में नौकरी दिलाया जाए — रामनाथ टण्डन,मृतक की पिता


Chhattisgarh Breaking Durg Bhilai News : सीएसपी आशीष बंछोर का कहना है कि जामुल में एक रोड एक्सीडेंट में एक युवक मनीष टंडन की मौत हो गई उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा रोड जाम कर दिया गया, ग्रामीण और परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं, शासन स्तर पर बात किया जा रहा है, — आशीष बंछोर,सीएसपी दुर्ग