Chhattisgarh Big Breaking News: पत्रकारों के बीच मची हड़कंप!! पत्रकारिता छोड़ दे नहीं तो मरेगा: News24, Lalluram.com संवाददाता को मिली धमकी! देखिए रिपोर्ट
Chhattisgarh Big Breaking News: NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के नारायणपुर संवाददाता रवि साहू को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि पत्रकारिता छोड़ दे नहीं तो मरेगा. धमकी भरे इस पत्र के बाद जिले के पत्रकारों के बीच हड़कंप मच गया है. रवि साहू भी इस तरह के पत्र से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की है. शिकायत के बाद भी नारायणपुर पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही.
Chhattisgarh Big Breaking News: यह पत्र स्पीड पोस्ट से रवि तक पहुंचा है, जिसमें प्रेषक के तौर पर मो. इस्माइल लिखा हुआ है. ‘पत्र में लिखा गया है कि मरने के लिए तैयार हो जा, ज्यादा समय नहीं है तेरे पास, पत्रकारिता छोड़ दे नहीं तो मरेगा.’ संवाददाता ने इसकी शिकायत एसपी से की है और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़े- फर्जी आरसी बनाकर चोरी का मोटर सायकल बेचने का अनोखा चोर, ऐसे बनाता था फर्जी दस्तावेज?
शिकायत के बावजूद अब तक जांच शुरू नहीं?
Chhattisgarh Big Breaking News: इस मामले की शिकायत होने के बाद भी नारायणपुर पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच अब तक शुरू नहीं की है, जबकि एक संदिग्ध सीसीटीवी में दिख रहा है, जिनसे पुलिस छानबीन कर पूछताछ कर सकती है. एसपी का कहना है कि न्यूज कवरेज के लिए जाएंगे तो रवि को सुरक्षा के लिए दो जवान दे देंगे पर सवाल सुरक्षा में जवान तैनात करने का नहीं है।
उठ रहे सवाल?
Chhattisgarh Big Breaking News: सवाल इस मामले की गंभीरता से जांच का है. आखिर कौन है जो खुलेआम इस तरह से धमकी भरा पत्र भेजकर पत्रकारों के बीच दहशत फैलाना चाहता है. आखिर पुलिस क्यों इस मामले में गंभीर नहीं है?