ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा मूर्ति चोर पुलिस पार्टी को देखकर वाहन को चेक पोस्ट से पहले छोड़कर तस्कर भागने लगे, जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर 3 व्यक्ति को पकड़ा. इसमें 1 व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जब्त मूर्ति की कीमत 2.5 करोड़ बताई जा रही
Chhattisgarh Talk / विकास शर्मा / महासमुंद ब्रेकिंग : महासमुंद की सिंघोडा और सायबर सेल ने बेशकीमती बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणी की 10 वीं – 11 वीं सदी की प्राचीन मूर्ति के साथ तीन आरोपी को किया गिरफ्तार एवं एक आरोपी फरार
Chhattisgarh Big Breaking News : जब्त मूर्ति की कीमत 2.5 करोड़ बताई जा रही है तीनो आरोपी इंदौर मध्यप्रदेश के रहने वाले है फरार आरोपी हासिम खान भी इंदौर का रहने वाला है ये लोग उडीसा के अंगुल जिला से मूर्ति चोरी कर इंदौर ले जा रहे थे रायपुर पुरातत्व विभाग ने की पुष्टि पुलिस ने आरोपियो से स्विप्ट कार , दो मूर्ति , तीन नग मोबाइल जब्त कर 41(1+4), 379 के तहत कार्यवाही कर रही है ।
Chhattisgarh Big Breaking News : तस्कर जिला अंगूल, ओडिशा क्षेत्र के मंदिर से दोनों मूर्ति को चुराकर ले जा रहे थे. इसकी सूचना पर थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल पुलिस की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा. अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की प्रतिमा 10वीं-11वीं सदी की होने की पुष्टि पुरात्तव विभाग ने की है. कला एवं पुरातत्व की दृष्टी से पुरात्तव विभाग ने महत्वपूर्ण प्रतिमा बताई है
Chhattisgarh Big Breaking News : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर शेख आरिफ हुसैन (IPS) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दीगर प्रांत से आने वाली अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध गतिविधियों एवं अवैध परिवहन पर नजर रखकर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया है. इसके तहत थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम दीगर प्रांतों से आने वाले सभी चेक पोस्ट पर संदिग्ध गतिविधियों एवं अवैध परिवहन पर नजर रखी हुई थी.
Chhattisgarh Big Breaking News : शनिवार को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल ओडिशा बॉर्डर के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार बरगढ, https://youtu.be/ZBPFsyNHkU8?si=ULV0I6ZYqrxXQB1d
Chhattisgarh Big Breaking News : ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी. पुलिस पार्टी को देखकर वाहन को चेक पोस्ट से पहले छोड़कर तस्कर भागने लगे, जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर 3 व्यक्ति को पकड़ा. इसमें 1 व्यक्ति मौके से फरार हो गया. पुलिस पार्टी को देख भागने का कारण पूछे जाने पर तीनों युवक टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे.
गिरफ्तार आरोपी
- बलराम यादव पिता लक्ष्मण सिंग उम्र 48 वर्ष सा. ग्राम कलौदहाला थाना लवुडिया जिला इंदौर, मध्य प्रदेश।
- सुरेन्द्र पाल पिता रामप्रसाद पाल उम्र 40 वर्ष सा. वार्ड नं. 16 म.न. 122 रूवमी नगर छोटा बागडण थाना एरोड्रम जिला इंदौर, मध्य प्रदेश।
- सुधीर अहीर पिता वासुदेव अहीर उम्र 18 वर्ष सा. कृष्णबाग कॉलोनी पटेल दूध डेरी के पास विजय नगर इंदौर, मध्य प्रदेश।
Chhattisgarh Big Breaking News : जिसके आधार पर कार की तलाशी ली गई. पुलिस टीम के द्वारा वाहन के तलाशी दौरान पीछे डिक्की से 02 नग छोटा, बड़ा मूर्ति मिला. बाहर निकालकर देखने पर प्राचाीनकालीन मूर्ति मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों ने पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर गुमराह किया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 18 सितंबर को इंदौर से ओडिशा जाने के लिए निकले थे.
Chhattisgarh Big Breaking News : 21 सितंबर को जिला अंगूल ओडिशा के 60-70 किमी आगे पहुंचे, जहां पर एक मंदिर था. उक्त मंदिर में स्थापित छोटा, बड़ा 2 नग मूर्ति को चोरी कर कार के डिक्की में रखकर वापस इंदौर, मध्यप्रदेश जा रहे थे. पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों के पास से 02 नग छोटा, बड़ा पद्मपाणी प्रतिमा (बौध्द धर्म से संबंधित मूर्ति), कार और मोबाइल जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया. वहीं फरार आरोपी हासीम खान पिता सलीम खान की पतासाजी की जा रही है. https://youtu.be/mIZ9zWBJdII?si=sFvqEXmeqoQgVwD_
Chhattisgarh Big Breaking News : 10वीं – 11वीं सदी की प्राचीन मूर्ति चोर को पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपी पकड़ा और 1 आरोपी फरार, 2 करोड़ 50 लाख मूर्ति की कीमत बतायी जा रही