Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhath Pooja 2023 : लोकरंग और आस्था का महापर्व छठ पूजा धूम धाम के साथ मनाया जा रहा, उत्तर भारतीय के चलते बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा करते हैं देखिये 

Screenshot 2023 1120 095105

दुर्ग भिलाई में छठ पूजा बड़े ही उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सोमवार को व्रती और श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों पर पहुंचे.

Chhath Pooja 2023 : लोकरंग और आस्था का महापर्व छठ पूजा धूम धाम के साथ मनाया जा रहा, उत्तर भारतीय के चलते बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा करते हैं देखिये

Chhattisgarh Talk / अतुल अर्जुन शर्मा / दुर्ग भिलाई : लोकरंग और आस्था का महापर्व छठ पूजा धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है. छठ व्रतियों ने छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव छठ घाट पर पहुंचे. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने छठ पूजा की शुभकामनाएं लोगों को दी. भिलाई में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय रहते हैं. उत्तर भारतीय के चलते बड़ी संख्या में लोग यहां छठ पूजा करते हैं. छठ पूजा की तैयारियों से लेकर पारण तक शहर की रौनक बढ़ जाती है.

उगाही सूरज देव.अरघ के रे बेरवा, पूजन के रे बेरवा.हाली उठ ऐ. अदितमल तोहे अरघ दिलाय..जैसे लोकगीतों के साथ सोमवार को सुबह भगवान दीनानाथ को अर्घ्य देकर व्रतियों ने अपना व्रत पूरा किया।

सूर्य की उपासना का पर्व छठ ट्विनसिटी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर वत्री महिलाओं ने संतान सहित परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर शहर के सभी तालाबों में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रसाद भी वितरण किया गया।रविवार को शाम का अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने रातभर जागरण किया और सुबह-सुबह घाट पहुंचकर अर्घ्य देने के बाद सुहागिनों ने घाट पर ही एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग को लंबी उम्र की कामना के साथ छठी मैया को विदाई दी.

इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय एवं कई जनप्रतिनिधियों ने तालाब पहुंचकर सभी लोगों को छठ पर्व की बधाई दी,इधर सुबह पी फटने से पहले तालाब में सभी ने दीपदान कर छठी मैया से अपनी मनौती पूरी करने आभार भी जताया,कमर तक पानी में खड़े होकर घण्टी सूर्य देव का इंजतार करते छठ व्रतधारियों की आस्था देखते ही बन रही थी,वही विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि सेक्टर 2 तालाब में छठ पर्व पर पूरे भिलाई के लोग शामिल हुए हैं, किसी को भी नहीं भारत कहते हैं क्योंकि हर धर्म और जाति के लोग भिलाई में रहते हैं, छठी मैया से यही कामना करता हूं कि भिलाई वीडियो पर छठी मैया का आशीर्वाद बनाए रहे, आने वाले दिनों में भिलाई दिन-ब-दिन प्रगति करते रहे, भिलाई नगर विधानसभा में वोटिंग परसेंट बढ़ाने के मामले में कहा कि सरकार फिर हम बना रहे हैं इसीलिए वोटिंग परसेंट बड़ा है।

अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य

भिलाई में सालों से रहने वाले उत्तर भारतीय छठ पूजा का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. दिवाली के बाद से ही लोग पूजा की तैयारी शुरु कर देते हैं. चार दिनों तक चलने वाले कठोर व्रत में शुद्धता का बड़ा ही ध्यान रखा जाता है. सबसे पहले प्रसाद के लिए अनाज को धोकर सुखाया जाता है. फिर नहाय खाए से पर्व की शुरुआत होती है. खरना का प्रसाद बनने के अगले दिन शाम में डूबते भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है. शाम के अर्घ्य के बाद सुबह का अर्ध्य होता है और प्रसाद बांटने के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाता है.

घाटों पर लगा आस्था का मेला

छठ पूजा को लेकर इस बार भी भिलाई में घाटों की साफ सफाई प्रशासन ने लोगों की मदद से की. छठ पूजा के लिए इस बार शहर के कैंप एरिया, सुपेला में तालाबों की सफाई कराई गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि भिलाई में पिछले 6 दशक से छठ पूजा घाटों पर किया जा रहा है. धीरे धीरे छठ पूजा करने वालों की संख्या में काफी इजाफा भी हुआ है. अब लोगों के लिए घाट कम पड़ गए हैं. कई लोग छठ पूजा के लिए शहर से दूर दूसरे घाटों पर भी जाते हैं.

Leave a Comment