अपने दिमाग में नकारात्मकता ना आने दे। अपने भीतर की कमियों को दूर करने का प्रयास करें। वहीं इस दौरान पढ़ाई में पीछे रहकर भी दुनिया में अपना नाम करने वाले लोगों के बारे में भी बताया गया। ताकि विद्यार्थी उनकी प्रेरणा से निराश ना हो और अपने परीक्षा परिणाम से तनाव में न आते हुए आगे के लिए और बेहतर तैयारी करें…
नेमिष अग्रवाल- राजनांदगांव: आगामी दिनों में 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएंगे। इस परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों के मन में चल रहे तनाव को दूर करने के उद्देश्य से राजनांदगांव जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के लगभग 80 स्कूल के शिक्षक, प्राचार्य और अभिभावक शामिल हुए।
उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों को हल करने का बेहतर प्रयास करने के बाद भी विद्यार्थियों के मन में रिजल्ट को लेकर डर और तनाव रहता है। वहीं अनुकूल परिणाम नहीं आने की स्थिति में विद्यार्थी काफी निराश हो जाते हैं और विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों में भी निराशा देखी जाती है। ऐसे में विद्यार्थी तनाव में आ जाते हैं। इस तनाव को दूर करने के लिए राजनांदगांव जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राजनांदगांव के जिला पंचायत सभागार में किया गया।
इस सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के लगभग 80 स्कूल के शिक्षक, प्राचार्य, अभिभावक और विद्यार्थी शामिल हुए। इस दक्षता विकास प्रशिक्षण को राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह सहित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चिरंजीव जैन और संदीप जैन ने संबोधित किया। इस कार्यशाला के माध्यम से बताया गया कि विद्यार्थियों के मन से परीक्षा परिणाम के तनाव को दूर करने में पलकों कि किस तरह भूमिका हो सकती है।
इसे भी पढ़े- कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों के लिए बुरी खबर! हो सकता है हार्ट-अटैक और ब्रेन-स्टॉक जैसी समस्या, पूरा पढ़िए
इस दौरान राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने के पीछे विद्यार्थियों में परीक्षा परिणाम को लेकर तनाव को दूर करने पालकों और शिक्षकों की क्या भूमिका हो सकती इसे लेकर विशेषज्ञों द्वारा बताया गया है। वहीं इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित चिरंजीव जैन ने कहा कि रिजल्ट को लेकर बच्चे तनाव में आते हैं , माता-पिता भी तनाव में रहते हैं, इस आयोजन के माध्यम से इस तनाव के कारण और निवारण पर चर्चा की गई है कि माता-पिता रिजल्ट से पहले बच्चों के साथ बातचीत को लेकर कैसी तैयारी रखें। तनाव को दूर करने मुख्य भूमिका पालक की है।
आगामी 10 तारीख को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और 15 तारीख तक सीबीएसई के परीक्षा परिणाम सामने आ जाएंगे, ऐसे में इससे पहले परिणामों को लेकर विद्यार्थियों के मन में चल रहे तनाव को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित इस दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि दबाव किसी भी चीज का अच्छा नहीं होता।
इसे भी पढ़े- भाजपा में गुटबाजी: यहाँ के BJP कार्यकर्ताओं में दिखी नाराजगी, जानिए पूरा मामला
पलकों को समझाइए दी गई कि वह अपने बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा को पहचाने, वहीं विद्यार्थियों से कहा गया कि अपने दिमाग में नकारात्मकता ना आने दे। अपने भीतर की कमियों को दूर करने का प्रयास करें। वहीं इस दौरान पढ़ाई में पीछे रहकर भी दुनिया में अपना नाम करने वाले लोगों के बारे में भी बताया गया। ताकि विद्यार्थी उनकी प्रेरणा से निराश ना हो और अपने परीक्षा परिणाम से तनाव में न आते हुए आगे के लिए और बेहतर तैयारी करें।