क्या जिम्मेदारों पर विभाग कार्यवाही करेंगी या यू ही पर्यवेक्षक के गलती का खामियाजा छात्रों को भूगतना पड़ेगा?
लतीफ मोहम्मद/राजिम : गोबरा नवापारा में एक होनहार छात्रा मुस्कान की भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है,यहां परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली। नवापारा के हरिहर स्कूल में परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक ने छात्रा को गलत प्रश्न थमा दिया। जिसकी वजह से परीक्षा खराब होने से परेशान हुई छात्रा परीक्षा केंद्र पर बेहोश हो गई। यह पूरा मामला नवापारा सरकारी स्कूल का है।मिली जानकारी के मुताबिक गोबरा नवापारा की मुस्कान कंसारी एक होनहार छात्रा है 10वीं बोर्ड परीक्षा में मुस्कान ने 91% हासिल किया था। जब मुस्कान 12वीं बोर्ड परीक्षा का जब फिजिक्स का पेपर दिलाने गई। तो मुस्कान को स्कुल में पर्यवेक्षक ने बी सेट जो कि गलत सेट इसे पकड़ा दिया गया।
छात्रों ने बतायी सच्चाई
छात्रा मुस्कान ने रोते हुए बताया कि मेरा फिजिक्स पेपर था। मैं पेपर दिलाने गई थी, तो मुझे पहले B सेट दिया गया था। फिर आधे घंटे बाद मैडम आकर बोली कि आपको गलत सेट दे दिया गया है और उसने मुझसे B सेट ले लिया। जबकि आधे घंटे में मैंने बी सेट के तीन-चार सवालों को का जवाब लिख चुकी थी। मैडम ने मेरी इस मेहनत को उसको पूरा कटवा दिया और उसके बाद उन्होंने A सेट दिया और कहा कि ये बना लो। मैंने उनसे कहा कि मैडम आपने मेरा आधा घंटा बरबाद कर दिया। आप मुझे आधा घंटा एक्स्ट्रा दीजिये। ज्योति बाला मैडम ने कहा-नहीं मैं नहीं देती तू क्या कर लेगी,और उसके बाद मैंने सवालों का जवाब बनाना शुरु किया। प्रिंसिपल ने सफाई देते हुए कहा कि उस कमरे में जो पर्यवेक्षक मैडम थी,उनके द्वारा ये चूक हुई थी और इसकी जानकारी मुझ तक बिल्कुल नहीं पहुंच पाई थी जब दूसरे दिन छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे तो मुझे इसकी जानकारी मिली और फौरन मैंने मैडम और जो भी पर्यवेक्षक थे उनको नोटिस दिया। इस बारे में एक जैसा सेट होने की वजह से हुआ जब मुझे जानकारी मिली तब मैं उसके मतलब सेट एक जैसा है करके उसको चेंज किया गया यही मेरे से बड़ी गलती हो गई।
CGBSC EXAM: इस मामले में परिजन बेहद नाराज हैं,परिजनों का आरोप है कि मुस्कान पढ़ाई में बेहद होशियार लड़की है,10वीं बोर्ड परीक्षा में मुस्कान ने 91% हासिल किया, वो फिजिक्स का पेपर देने गई थी। उसे गलत पेपर दे दिया गया और आधा घंटे बाद उसकी दिए गए कई सवालों के जवाब को काट दिया गया,फिर से उसे सही पेपर दिया गया, उसका समय बर्बाद करने के बाद उसे एक्स्ट्रा टाइम भी नहीं दिया गया।परिजनों की मांग है कि आज हमारी बच्ची के साथ जो हुआ ऐसा फिर किसी की बच्ची के साथ न हो इसलिए इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। बता दें कि होनहार छात्रा मुस्कान का फिजिक्स का पेपर था। एग्जाम हाल में उसे पर्यवेक्षक ने प्रश्नपत्र दिया।
CGBSC EXAM: दरअसल मुस्कान को गलत सब्जेक्ट का प्रश्न पत्र दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद होनहार छात्रा मुस्कान ने उस प्रश्न पत्र के कई सवालों का जवाब आधा घंटे के भीतर ही लिख दिया था। आधा घंटे के बाद पर्यवेक्षक को जब पता चला कि छात्रा मुस्कान को गलत प्रश्न पत्र दे दिया गया है, तब उसे सही मतलब फिजिक्स का A पेपर दिया गया। जबकि इस आधे घंटे में होनहार छात्रा मुस्कान ने कई सवालों का जवाब उत्तर पुस्तिका में लिख दिया था, इस मामले में पूरी तरह से स्कुल की पर्यवेक्षक की होने के बावजूद होनहार छात्रा मुस्कान से कहा गया कि उसने जो जवाब लिखे हैं,उसको मिटा दे।
CGBSC EXAM: उस वक़्त छात्रा मुस्कान को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर वो करे तो क्या करे, मुस्कान अपनी ही की हुई मेहनत को पर्यवेक्षक के दिए गए आदेश की वजह से मिटा दिया,इतना कुछ सहने के बाद जब मुस्कान ने कहा कि मैडम मेरा जो वक़्त बर्बाद किया गया है,मुझे उतना वक़्त एक्स्ट्रा दिया जाये, लेकिन मुस्कान की इस फरियाद को भी अनसुना कर दिया गया, कहा गया कि आपको कोई टाइम नहीं दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े- पुलिस अधिकारी की मनमानी!! कोर्ट ने किया थानेदार पर एफआईआर, जानिए क्या है मामला
CGBSC EXAM: बता दें इस मामले से होनहार छात्रा मुस्कान बेहद दुखी है, मुस्कान चाहती है जो मजाक मेरे भविष्य के साथ किया गया है ऐसे फिर कभी कैसी और के साथ न हो इसलिए मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ये मामला हरिहर स्कूल का है और जिस तरह से वहां शिक्षकों की जो लापरवाही हुई है। इससे ये काफी डर गई हैं,बताया जा रहा हैं कि ऐसे और भी छात्र हैं जिनके साथ इस प्रकार की घटना घट चुकी हैं किंतु किसी दबाव या कुछ कारण वश मीडिया में आने से बच रही हैं।
CGBSC EXAM: परीक्षा के समय में बच्चों को किसी तरह से दबाव नहीं डालना चाहिए किसी प्रकार का तनाव नहीं रहना चाहिए और एक छात्र के लिए एक-एक मिनट भी काफी कीमती होता है हालांकि बेहद ही गंभीर मामला है इस जांच होना चाहिए, जांच के बाद क्या कुछ कार्यवाही होता है यह देखने वाली बात हैं।